Posted inन्यूज़

क्या है Gen Z का नया Bhajan Clubbing ट्रेंड? प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ में किया जिक्र

Gen-Z-Bhajan-Clubbing-Trend
gen-z-bhajan-clubbing-trend

Bhajan Clubbing: सोशल मीडिया के दौर में बदलते ट्रेंड्स के बीच भारतीय युवाओं यानी Gen Z ने भक्ति और आधुनिकता का अनोखा मेल पेश किया है, जिसे “भजन क्लबिंग” (Bhajan Clubbing) कहा जा रहा है। क्लब जैसी वाइब, लाइटिंग और मॉडर्न बीट्स के साथ जब कृष्ण, शिव और राम के भजन गूंजते हैं, तो यह एक नया फील-गुड अनुभव बन जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ‘मन की बात’ में इस ट्रेंड की सराहना की है। तो आइए जानते है आखिर क्या है ये नया भजन क्लबिंग ट्रेंड…..

क्या है Gen Z का Bhajan Clubbing ट्रेंड?

Bhajan Clubbing
Bhajan Clubbing

भजन क्लबिंग (Bhajan Clubbing) ट्रेंड की बात करें तो यह, एक अनोखा अनुभव बनकर उभर रहा है, जहां माहौल किसी नाइट क्लब जैसा ही होता है। लेज़र लाइट्स, दमदार साउंड सिस्टम और विशाल डांस फ्लोर। हालांकि, इसकी आत्मा पूरी तरह अलग है। यहां फिल्मी गानों या वेस्टर्न पॉप की जगह प्राचीन श्लोक, मंत्र और भजनों को हाई-एनर्जी म्यूजिक बीट्स के साथ प्रस्तुत किया जाता है। युवा वर्ग इन भजनों पर झूमता नजर आता है, जिससे उन्हें न सिर्फ मानसिक शांति मिलती है, बल्कि जबरदस्त शारीरिक ऊर्जा का भी अनुभव होता है।

यह भी पढ़ें: अगर T20 World Cup से पाकिस्तान हुआ बाहर, तो इस टीम को मिलेगा खेलने का मौका

पीएम मोदी ने किया जिक्र

यह ट्रेंड (Bhajan Clubbing) ने उस वक्त देशभर में सुर्खियां बटोरीं, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका जिक्र अपने मन की बात कार्यक्रम में किया। पीएम मोदी ने कहा कि आज का युवा वर्ग भक्ति को अपने जीवन और अनुभव का अहम हिस्सा बना रहा है। उन्होंने इस बदलाव पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि भले ही मंच, रोशनी और माहौल किसी रॉक कॉन्सर्ट जैसा हो, लेकिन वहां गूंजने वाला स्वर हमारी समृद्ध संस्कृति और प्राचीन परंपराओं से जुड़ा हुआ है।

महानगरों में बढ़ रहा क्रेज

आपको बता दें, भजन क्लबिंग (Bhajan Clubbing) अब दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु जैसे मेट्रो शहरों में युवाओं का नया हॉटस्पॉट बनता जा रहा है। यही नहीं, मथुरा और वृंदावन जैसे धार्मिक स्थलों पर भी इस तरह के आयोजनों में भारी संख्या में युवा उमड़ रहे हैं। कई इवेंट ऑर्गनाइज़र अब “Spiritual Night” और “Bhajan Raas” जैसे नामों से विशेष कार्यक्रमों के टिकट बेच रहे हैं, जिनकी मांग लगातार बढ़ रही है।

यह भी पढ़ें: Border 2 Collection Day 2 : बॉर्डर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, दूसरे दिन हुई इतनी कमाई

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...