Posted inन्यूज़

ऑपरेशन सिंदूर का चेहरा बनी कर्नल सोफिया कुरैशी को मिला बड़ा सम्मान, लेकिन सोशल मीडिया पर क्यों हुई ट्रोल?

ऑपरेशन सिंदूर का चेहरा बनी कर्नल सोफिया कुरैशी को मिला बड़ा सम्मान, लेकिन सोशल मीडिया पर क्यों हुई ट्रोल?

Colonel Sofiya Qureshi: भारतीय सेना की वरिष्ठ अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी (Colonel Sofiya Qureshi) एक बार फिर देश का गौरव बनी हैं। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उनकी अहम भूमिका और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का पक्ष मजबूती से रखने के लिए उन्हें 26 जनवरी 2026 को विशिष्ट सेवा मेडल (VSM) से सम्मानित किया जाएगा। ये खबर सामने आते ही सोशल मीडिया यूजर्स सोफिया कुरैशी को ट्रोल करने लगे है। तो आइए जानते है इसके पीछे आखिर क्या है वजह…..

ऑपरेशन सिंदूर का बनी चेहरा

Colonel Sofiya Qureshi
Colonel Sofiya Qureshi

दरअसल, कर्नल सोफिया कुरैशी (Colonel Sofiya Qureshi) की पहचान मई 2025 में हुए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान और मजबूत हुई। प्रेस वार्ता में उन्होंने शांत, स्पष्ट और तथ्य-आधारित जानकारी प्रस्तुत की, जिससे जनता और मीडिया में भरोसा पैदा हुआ। उनके साथ भारतीय वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह मौजूद थीं, जिन्होंने समन्वित दृष्टिकोण को मजबूती दी। सोशल मीडिया पर इस प्रस्तुति को राष्ट्रीय गर्व, पेशेवर नेतृत्व और महिला सशक्तिकरण के प्रतीक के रूप में व्यापक सराहना मिली। दोनों अधिकारियों की संयमित भाषा, आत्मविश्वास और पारदर्शिता ने संकट के समय में संस्थागत विश्वसनीयता को रेखांकित किया। इसने जनविश्वास और रणनीतिक संप्रेषण की मिसाल स्थापित की।

यह भी पढ़ें: Mahashivratri 2026 Date: 14 या 15 फरवरी कब है महाशिवरात्रि? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोल

आपको बता दें, जैसे ही सोशल मीडिया पर यह खबर आई कि कर्नल सोफिया कुरैशी (Colonel Sofiya Qureshi) को गणतंत्र दिवस पर विशिष्ट सेवा मेडल (VSM) से सम्मानित किया जाएगा, वैसे ही एक वर्ग ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। लोग यह सवाल उठाने लगे कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उन्होंने कितने आतंकियों को मारा और कितने आतंकी कैंप नष्ट किए। कुछ ने यह भी पूछा कि भारतीय सेना ने पूरे ग्राउंड ऑपरेशन की जिम्मेदारी उन्हें क्यों सौंपी। ऐसे सवाल सैन्य अभियानों की प्रकृति और नेतृत्व की भूमिका को समझने में कमी को दर्शाते हैं, जहाँ सफलता केवल प्रत्यक्ष युद्ध नहीं बल्कि रणनीति, समन्वय और निर्णय क्षमता से तय होती है।

यह भी पढ़ें: क्या है Gen Z का नया Bhajan Clubbing ट्रेंड? प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ में किया जिक्र

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...