IAS Tina Dabi ने क्या किया?
Gems of Reservation 🚨
She is IAS Tina Dabi, currently posted in Barmer, Rajasthan. She topped in UPSC in 2015 & can’t even know how to make a reel & hoist the national flag on #RepublicDayThis happened when you topped UPSC exam just bcz of reservation quota 🤡 pic.twitter.com/9jTq5kUvcp
— Voice of Hindus (@Warlock_Shubh) January 26, 2026
दरअसल, गणतंत्र दिवस 2026 के मौके पर आईएएस टीना डाबी (IAS Tina Dabi) ध्वजारोहण के लिए एक स्कूल गई थी. वहां पर जब वह झंडे की रस्सी खोलती हैं, इसके बाद राष्ट्रगान शुरू होता है. लेकिन टीना डाबी झंडे की रस्सी खींचने के बाद गलत दिशा में खड़ी हो जाती है. फिर उनकी सेवा में खड़ा नौजवान बताता है कि वह गलत दिशा में खड़ी. लिहाजा, टीना डाबी को तुंरत होश आता है वह सही दिशा की ओर सैल्यूट कर के खड़ी हो जाती है.
हालांकि, यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया. जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया लोग तरह-तरह की बातें करने लगे. एक यूजर्स ने यह तक कह डाला कि सरकार को उसे सस्पेंड कर देना चाहिए. दूसरे ने लिखा, ”लगता है रिश्वत से बनी होंगी, तभी कुछ नॉलेज नही है, घोर निंदनीय कलयुग. तीसरे यूजर ने कहा, ‘आरक्षण पर आईएएस बनने का नतीज़ा ठीक से सलाम करना नहीं आता है’
2015 में पास की यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा
टीना डाबी (IAS Tina Dabi) इस वक्त राजस्थान के जैसलमेर जिले में कलेक्टर (जिला अधिकारी) के पद पर तैनात हैं. भारत में उनकी पॉपुलैरिटी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है. टीना डाबी को लोग काम के साथ उनके लुक और स्टाईल की वजह से भी पहचानते हैं. अक्सर वह अपनी खूबसूरती की वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं. बता दें कि मध्य प्रदेश के भोपाल में जन्मी टीना ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में टॉप किया था. साल 2015 में वह यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का सबसे चर्चित चेहरा बनी थी.
