Posted inन्यूज़

नवविवाहिता ने जिस रात सुहागरात मनाई, उसी रात दिया बच्ची को जन्म, पूरा गाँव देखता रह गया

The Newlywed Bride Gave Birth To A Baby On The Very Night She Celebrated Her Wedding Night.
The newlywed bride gave birth to a baby on the very night she celebrated her wedding night.
Newlywed Bride: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां शादी की रात ही नई नवेली दुल्हन (Newlywed Bride) ने एक बच्ची को जन्म दिया है. जिससे पूरे गांव में त्योहार जैसा माहौल है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुम्हरिया गांव के रहने वाले रिजवान का निकाह पास के गांव की युवती से शनिवार को निकाह हुआ था. लेकिन बेटी के जन्म से अब खुशियों में चार चांद लग गए हैं. चलिए तो जानते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?

Newlywed Bride ने शादी की रात बच्चे को दिया जन्म 

दरअसल, कुम्हरिया गांव का रिजवान निकाह कर के अपनी दुल्हन (Newlywed Bride) को घर लाया था. लेकिन रात करीब 12 बजे अचानक तेज पेट दर्द होने लगा. परिवार ने घबराहट में डॉक्टर को घर पर बुलाया. शुरूआत में तो ससुराल वालों को थकान या कमजोरी लगी. लेकिन जब दर्द ज्यादा बढ़ा तो घर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

परिवार वालों ने आनन-फानन में पास से ही एक महिला डॉक्टर को जांच के लिए बुलाया. लेकिन परिवार तब हैरान रह गया, डॉक्टर ने बताया की दुल्हन को प्रसव पीड़ा का दर्द है. फिर सुबह तक नई नवेली दुल्हनियां ने एक बेटी को जन्म दिया. बच्ची की आवाज से घर में चारों-तरफ रौनक फैल गई. अब शादी की रात ही दुल्हन के मां बनने की खबर पूरे गांव में फैली हुई है.

बॉलीवुड के खलनायक के घर आई एलन मस्क की Tesla, कीमत ने मचाया तहलका

नवविवाहिता और नवजात को देखने के लिए उमड़ा गांव

नवविवाहिता (Newlywed Bride) और नवजात को देखने के लिए आस-पड़ोस के लोग घर पहुंचने लगे. गांव की महिलाओं ने मंगल गीतों से माहौल को खुशनुमा बना दिया और पूरा गांव जश्न में डूबा नजर आया. इस खुशी के पल में दूल्हा भी पिता बनने की खुशी से झूम उठा और उसने गांव में सभी को मिठाई बांटी. परिजनों ने बताया कि मां और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं.पुलिस के मुताबिक, दोनों पक्षों में पहले से आपसी सहमति थी और शादी भी रजामंदी से हुई है. इस मामले में किसी तरह की कोई शिकायत नहीं की गई है.

Republic Day 2026: बॉलीवुड की 5 देशभक्ति फिल्में, जिन्हें देखकर आंखों से बहने लगेंगे आंसू

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...