Posted inन्यूज़

पटना का यह लग्जरी होटल, जिसमें एक रात का किराया 69,500 रूपये, जानें क्या है खासियत

पटना का यह लग्जरी होटल, जिसमें एक रात का किराया 69,500 रूपये, जानें क्या है खासियत
Luxury Hotel: लग्जरी होटल तो आपने बहुत देखें होंगे. लेकिन पटना के छज्जूबाग के सिटी सेंटर मॉल में पांच सितारा ऐसा इकलौता होटल है, जो कि एक दिन का किराया 69,500 रूपये वसूलता है. इस चमचमाते होटल (Luxury Hotel) में स्विमिंग पूल से लेकर कमरे तक हर चीज कमाल की है. स्विमिंग पूल में नहाते-नहाते पूरे पटना का दीदार सबसे ज्यादा ऊंचाई से कर सकते हैं. होटल (Luxury Hotel) में अत्याधुनिक जिम के साथ सभी कुछ एंडवास देखने को मिल जाएगा. खास बात यह है कि आप69,500 से कम में भी यहां एक रात के लिए रूक सकते हैं. चलिए तो जानते हैं विस्तार से……..

Luxury Hotel में कौन से रूम कितने में?

पटना का यह लग्जरी होटल, जिसमें एक रात का किराया 69,500 रूपये, जानें क्या है खासियत

बता दें कि इस लग्जरी होटल (Luxury Hotel) में डिलक्स रूम किंग बेड और डीलक्स रूम ट्विन बेड का किराया 10,500 रूपये है. हालांकि, ब्रेकफास्ट के साथ यह रूम 11,250 रूपये में उपलब्ध है. वहीं, ताज मेंबर वालों के लिए डिस्काउंट में यह रूम 8925 रूपये में है. जबकि ब्रेकफास्ट के साथ 9563 रूपये में मिल जायेगा.

किंग बेड और ट्विन बेड वाले लक्ज़री रूम का किराया 12,500 रुपये तय किया गया है, जबकि नाश्ते के साथ यह शुल्क 13,250 रुपये होगा. ताज मेंबरशिप रखने वाले मेहमानों को यही कमरा 10,625 रुपये में मिलेगा और ब्रेकफास्ट सहित 11,263 रुपये चुकाने होंगे. कमरे से पटना शहर का खूबसूरत नज़ारा दिखाई देगा और इसमें अधिकतम तीन मेहमान ठहर सकते हैं.

प्रीमियम रूम किंग और ग्रैंड लग्ज़री रूम का किराया?

प्रीमियम रूम किंग वाले रूम की बात करें तो इसका चार्ज 13,500 रूपये है. ब्रेकफास्ट के साथ 14,250 रूपये चुकाने पड़ेंगे. हालांकि, इस रूम में तीन लोग आराम से रह सकते हैं. कमरे से शानदार ड्राइव के नजारे का भी आनंद मिलेगा. कमरा ताज मेंबर वालों के लिए और ज्यादा सस्ता है. जानकारी के मुताबिक, ताज मेंबर वालों को 11425 रुपए में और ब्रेकफास्ट के साथ 12113 रूपये में प्रीमियम रूम किंग वाला रूम आसानी ने मिल सकता है.
जकूजी के साथ ग्रैंड लग्ज़री रूम किंग बेड (Luxury Hotel) और ट्विन बेड का जिक्र करें तो इसका चार्ज 27500 रूपये है. जबकि ब्रेकफास्ट को मिलाकर किराया 28,250 रूपये है. रूम में आराम से 4 लोग एक साथ ठहर सकते हैं. फैमिली के लिए यह अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. वहीं, ताज मेंबर को इस रूम पर 5 हजार का डिस्काउंट दिया गया है.

लग्जरी सुइट और लैस ग्रैंड लग्जरी सुइट कीमत?

मरीन ड्राइव व्यू वाला लग्जरी सुइट 46,325 रुपये प्रति रात में उपलब्ध है, जबकि नाश्ते के साथ इसका किराया 54,500 रुपये तक पहुंच जाता है. इस सुइट में अलग से लिविंग रूम मिलता है, जहां से मरीन ड्राइव का शानदार नज़ारा देखा जा सकता है. इसमें चार मेहमान आराम से ठहर सकते हैं. ताज मेंबरशिप रखने वालों को इस सुइट पर खास छूट का लाभ भी दिया जाएगा.

वहीं जकूजी से लैस ग्रैंड लग्जरी सुइट की कीमत 59,075 रुपये तय की गई है और ब्रेकफास्ट समेत इसका चार्ज 69,500 रुपये है. यह पटना स्थित ताज होटल का सबसे महंगा और प्रीमियम कमरा माना जाता है. इसमें लिविंग रूम, बेडरूम और निजी जकूजी समेत कई लग्जरी सुविधाएं उपलब्ध हैं. ताज कार्ड होल्डर्स को इस सुइट पर करीब 6,000 रुपये तक की विशेष छूट मिल सकती है.

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...