Posted inन्यूज़

दिल्ली के 5-स्टार होटल का खाना खाकर महिला की बिगड़ी तबियत, पुलिस ने जब्त किया सारा खाना

Delhi Women Falls Ill After Eating At 5 Star
Delhi women falls ill after eating at 5 star

Delhi: राजधानी दिल्ली (Delhi) से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक नामी फाइव स्टार होटल में एक महिला के भोजन में जहर मिलाने का गंभीर आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि खाना खाने के कुछ समय बाद महिला की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उसने होटल प्रबंधन और पुलिस को इसकी सूचना दी। शिकायत मिलते ही दिल्ली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी। इस घटना ने न सिर्फ होटल की सुरक्षा व्यवस्था बल्कि वहां लागू खाद्य मानकों पर भी बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।

महिला ने लगाए आरोप

Delhi
Delhi

दरअसल, दिल्ली (Delhi) के एक फाइव स्टार होटल पर महिला ने गंभीर आरोप लगाए है। महिला का आरोप है कि फाइव स्टार होटल में परोसे गए भोजन में जानबूझकर जहर मिलाया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस की क्राइम टीम ने तुरंत होटल पहुंचकर उस कमरे की गहन जांच की, जहां घटना हुई थी। जांच के दौरान संदिग्ध भोजन और तरल पदार्थों के कुल 16 नमूने जब्त किए गए हैं। पुलिस ने इन सभी नमूनों को फोरेंसिक जांच के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, ताकि यह पुष्टि हो सके कि उनमें कोई ज़हरीला पदार्थ मौजूद था या नहीं और उसकी पहचान की जा सके।

यह भी पढ़ें: आयुष म्हात्रे vs वैभव सूर्यवंशी कौन हैं ज्यादा अमीर, जानें युवा खिलाड़ियों की नेटवर्थ

पुलिस ने जब्त किए खाने के सैंपल

आपको बता दें, शिकायत मिलते ही दिल्ली (Delhi) पुलिस की क्राइम टीम तुरंत इस फाइव स्टार होटल पहुंची और उस कमरे का निरीक्षण किया, जहां महिला ठहरी हुई थी। जांच को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने कमरे में मौजूद खाने और पीने की वस्तुओं की बारीकी से जांच की। इस दौरान कुल 16 खाद्य और तरल पदार्थों के सैंपल इकट्ठा किए गए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी सैंपल्स को फोरेंसिक जांच के लिए लैब भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि भोजन में कोई ज़हरीला या हानिकारक पदार्थ मिलाया गया था या नहीं। फिलहाल जांच जारी है।

यह भी पढ़ें: Jaya Ekadashi 2026: व्रत 29 को रखें या 30 जनवरी को? सही तारीख, पूजा विधि और शुभ मुहूर्त जानें

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...