Minor parents: अमेरिका जितना मॉर्डन है, उतने ही नए मामले आए दिन वहां से सामने आते रहते है. इब अमेरिका से एक हैरान कर देने वाली खबर आई है. दरअसल, स्कूल जाने की उम्र में दो बच्चे माता-पिता बन गए. लड़की बेला और बॉयफ्रेंड हंटर कम उम्र में पेरेंट्स (Minor parents) बनने पर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. बता दें कि लड़की की उम्र 15 साल है जबकि हंटर सिर्फ 13 साल का है. चलिए तो जानते हैं क्या है पूरा मामला.
Minor parents: नाबालिग बच्चे बने माता-पिता
दरअसल, जब बेला (Minor parents) 14 साल की और उसका बॉयफ्रेंड हंटर 12 साल का था, तब दोनों ने माता-पिता बनने का फैसला लिया था. पिछले मार्च में बेला एक बेटे (वेस्ली) की मां बनी थी. उन्होंने छोटी उम्र में ही एक बच्चे को जन्म दिया था. अब दोनों अपने बेटे के साथ ही रहते हैं. हालांकि, जब दोनों के परिवार को यह बात मालूम हुई तो काफी हंगामा हुआ. बेला के माता-पिता ने अपने बेटी का साथ देना की ठानी. वहीं, हंटर का परिवार चाहता था कि बेला का गर्भपात करवाया जाए.
हंटर का परिवार बेशक से खिलाफ था. इसके बावजूद उसने बेला का साथ दिया, और दोनों एक प्यारे बेटे का माता-पिता बने. अब दोनों की कहानी पूरी अमेरिका में फेमस हुई है. बता दें कि TLC के पॉपुलर रियलिटी शो ‘अनएक्सपेक्टेड’ का एक प्रोमोशनल क्लिप सामने आया है, जिसमें बेला और हंटर की कहानी दिखाई गई है. यह शो उन टीनएजर्स की स्टोरी को बताता है जो कि कम उम्र में माता-पिता बने.
बेला के परिवार ने बेटी का दिया साथ
बेला (Minor parents) की मां फालोन के लिए यह समझना काफी मुश्किल था कि उनकी छोटी सी बेटी खेलने-कूदने की उम्र में मां बनने वाली है. उन्होंने कहा, यह मेरे लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था. लेकिन फालोन की मां ने अपनी बेटी को बिल्कुल अकेले नहीं पड़ने दिया. उन्होंने बेला और उसके बच्चे की देखभला खुद की. वहीं, हंटर के माता-पिता इस बात के बिल्कुल खिलाफ थे. उन्होंने दोनों बच्चों के साथ बिल्कुल अलग बर्ताव किया. मगर बेला अपने फैसले पर डटी रही, और लाख मुश्किलों के बाद एक बेटे को जन्म दिया.
बेला ने मां बनने पर क्या कहा?
बेला (Minor parents) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, और अपनी जिंदगी से जुड़े वीडियो शेयर करती रहती है. वह अपने फॉलोवर्स को बताती है कि उसका मां बनने का कोई इरादा नहीं था. लेकिन यह ना चाहते हुए भी हो गया. इसलिए वो अपनी उम्र के बच्चों को सीख देती है कि कभी वह उसके जैसी गलती ना दोहराएं. क्योंकि कम उम्र में माता-पिता बनना आसान नहीं है. बेला का कहना है कि वह कभी टीनएज प्रेग्नेंसी को बढ़ावा नहीं देना चाहती है. इस उम्र में पढ़ने -लिखने पर ध्यान देना चाहिए.
बिहार से सामने आया अजीबो-गरीब मामला, एक गधे की मौत…और 55 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ केस