कोरोना महामारी के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं. इसी बीच एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. केरल के पटनमिट्ठा जिले में करोना के बढ़ते मामले के बीच में एक रेप केस की घटना सामने आई. यहां पर एक 19 साल की युवती जो कि कॉरोना से पीड़ित थी. उसे अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस भेजा गया था, लेकिन चौंकाने वाली घटना यह है कि एंबुलेंस ड्राइवर ने अस्पताल ना ले जाकर उस 19 साल की मरीज के साथ घिनौना दुष्कर्म किया.
पंडलम पुलिस थाने ने बताया कि वहां दो अलग-अलग अस्पतालों के अलग-अलग मरीज को भर्ती करवाया गया था. दोनों ही महिला मरीज थी. उसमें से एक महिला काफी वृद्ध थी. दूसरी लड़की 19 साल की थी. दोनों को एक ही एंबुलेंस में ले जाया जा रहा था. ड्राइवर ने पहले एक मरीज को पहुंचा दिया, उसके बाद वो दूसरी युवती को हॉस्पिटल ना ले जाकर एक सुनसान जगह पर ले गया और वहां पर इस दुष्कर्म घटना को अंजाम दे दिया. इस घिनौने अपराध के बाद अपराधी ने उस 19 वर्षीय पीड़िता को करोना के केयर सेंटर में ही ले जाकर छोड़ दिया. एक तरफ से पूरे देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उसमें यह एक बहुत ही चौंकाने वाली घटना सामने आई है.
अगर पीड़िता के अनुसार कहा जाए तो यह घटना शनिवार को देर रात 1:30 बजे आस पास हुई है. एंबुलेंस ड्राइवर पीड़िता को एक मैदान में ले गया और वहीं पर उसने सुनसान जगह पर इस घिनौने काम को अंजाम दिया. बता दें 108 एंबुलेंस के ड्राइवर की उम्र 25 साल है. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी पर आईपीसी की धारा 375 के तहत दुष्कर्म की की धारा लगाई गई है.
केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने कहा कि,
”यह घटना काफी चौंकाने वाली है. आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी फिलहाल पुलिस इस केस की जांच में लगी हुई है”.
केरल में कोरोना के एक दिन में सबसे अधिक 2,655 नए मामले
जहां पूरे विश्व में कोरोना तेजी से फैल रहा है, वहीं भारत भी इस मामले में तीसरे नंबर पर आ गया है. अगर बात करें केरल की, केरल में कोरोना के एक दिन में सबसे अधिक 2,655 नए मामले आ चुके हैं. राज्य में करोना संक्रमण के मामले बढ़कर 84,758 हो चुके हैं. इसके अलावा अगर बात करें मृतक संख्या की तो यह 337 तक पहुंच गई है. बता दें कि भारत में कोरोना के 41लाख मामले हो चुके हैं.