कोरोना का भयंकर दौर अभी ख़त्म नहीं हुआ है लगभग सभी देश अब भी इस वायरस का असर झेल रहे है. जबतक वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक इससे जितना बचाव किया जा सके उतना इस वायरस के खतरे से बचा जजा सकता है. लेकिन कुछ लोग ऐसे है जो अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे, पाकिस्तान के कराची से नियम तोड़ने की खबर सामने निकल कर आई है.
कराची में एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति ने बदला लेने के लिए क्या है पूरा माजरा कराची मेट्रोपॉलिटन कॉर्पोरेशन के अधिकारी को चूम लिया. बाद में उसने बताया की वो कोरोना पॉजिटिव है. आइये जानते हैं क्या है पूर माजरा
कराची मेट्रोपॉलिटन कॉर्पोरेशन का मामला
कराची: मामला पाकिस्तान के कराची मेट्रोपॉलिटन कॉर्पोरेशन का हैं. दरअसल इस कार्यालय में एक व्यक्ति अपने साथी से मिलने दफ्तर पहुंचा. वो उससे मिला और बातचीत के दौरान उसे चूम लिया. हद तो तब हो गयी जब उसने चूमने के बाद बताया की वो कोरोना पॉजिटिव हैं.
खबर के मुंताबिक ये शख्स पिछले कई दिन से कोरोना पॉजिटिव है इसके बाबजूद बहुत से लोगों के संपर्क में आया. जब इस बात की खबर दफ्तर के बाकी लोगों को लगी तो वो वहां से भाग खड़े हुए.
बीते महीने हुआ था सस्पेंड
जियो न्यूज की खबर के अनुसार ये शख्स अक्टूबर के महीने में भ्रष्टाचार के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया था. इसलिए जिस अधिकारी ने उसे सस्पेंड किया था उससे बदला लेने के लिए उसने ऐसा किया. इस शख्स से जब पूछताछ की गयी तब उसने आरोप लगाया की उसे कई दिनों से सैलरी नहीं मिली हैं और उसे बेबुनियाद आरोपों के चलते सस्पेंड किया गया है.
फ़िलहाल अधिकारी ठीक है
आरोपी के इस घटना का पता जब दफ्तर के और लोगों को लगा तो वो वहां से भाग खड़े हुए. हालाँकि इस घटना के बाद उस अधिकारी ने बयान दिया की उसे फ़िलहाल कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि करीब चार महीने पहले वो पॉजिटिव हो चूका था. लेकिन वो आरोपी पर क़ानूनी कार्यवाही जरुर करेंगे. बता दें कि पाकिस्तान में अब तक कोरोना वायरस के 4 लाख 13 हजार से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं और 8,303 लोगों की मौत हो चुकी है.