मिर्जापुर

आजकल लोग फिल्मों के मुकाबले वेब सीरिज देखना ज्यादा पसंद करते है. बात करें सबसे हिट वेब सीरिज की तो मिर्जापुर नंबर वन पर रही है. इस सीरिज को लोगों ने इतना पसंद किया की इस सीरिज के निर्माताओं को इसका दूसरा सीजन बनाना पड़ा. हाल ही में इस सीरिज का दूसरा सीजन आया है. जितनी शानदार इस वेब सीरिज की कहानी है उससे कई गुना बढिया एक्टिंग इस वेब सीरिज के कलाकारों ने की है. इस कलाकारों के शानदार अभिनय के चलते ये लोगों के जहन में इस तरह बस चुकें है की अक्सर लोग इन कलाकारों के डायलाग दोहराते नजर आ जाते है.

कलाकारों की लम्बी लिस्ट में एक नाम है अनंग्शा बिस्वास. आइये जानते है मिर्जापुर में इनके किरदार के बारे में और इनके शानदार हुस्न की कुछ फोटोज भी हम आपके सामने पेश करेंगे

मिर्जापुर में जरीना के किरदार में नजर आई थी अनंग्शा बिस्वास

मिर्जापुर

मिर्जापुर की जरीना को तो आप सब जानते ही होंगे. इनका असली नाम अनंग्शा बिस्वास है. मिर्जापुर में इनका रोल सीएम के भाई की प्राइवेट सेक्रेटरी के रूप में था. अनंग्शा बिस्वास ने साल अपनी पहली कॉमेडी फिल्म ‘बनी और  बबलू’ साल 2010 में की थी.

जिसके बाद इन्हें 2012 में एक और कॉमेडी फिल्म मिली. 2012 से लेकर 2018 तक अनंग्शा बिस्वास को कही काम नहीं था. लेकिन साल 2018 में मिर्जापुर वेब सीरिज की एक हुस्न से लबरेज अभिनेत्री की कमी अनंग्शा ने पूरी कर दी, और अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शको का दिल जीत लिया. अनंग्शा ज्यादातर छोटे पर्दे पर ही काम करती नजर आई है. उम्मीद है मिर्जापुर सीजन 3 में भी अनंग्शा अपना जलवा बिखेरे.

सोशल मीडिया पर अपने पर अपने हुस्न से मशहूर

बता दे अनंग्शा बिस्वास अक्सर सोशल मीडिया पर एक से बढकर एक फोटो शेयर करती रहती है. उनकी अदाए उनकी फेंस को दीवाना कर देती है. हम आपके लोए लेकर आये है मिर्जापुर की जरीना की जलवो से लबरेज तश्वीरें

मिर्जापुर

मिर्जापुर

मिर्जापुर

मिर्जापुर

 

मिर्जापुर

ये थी अनंग्शा बिस्वास की हुस्न से लबरेज कुछ शानदार फोटोज.