18-Member Indian Team Fixed For 5 Tests Against England
Team India

Team India: टीम इंडिया का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के जारी चक्र में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। रोहित एंड कम्पनी ने शुरुआत को काफी अच्छी की थी, लेकिन अंतिम 8 में से 6 मुकाबलों में उन्हें हार झेलनी पड़ी और वे फाइनल की रेस से बाहर हो गए। अब डब्ल्यूटीसी 2025 – 27 चक्र में भारत को अपनी पहली श्रृंखला जून में इंग्लैंड के विरुद्ध खेलनी है। इस दौरे के भारतीय खेमे में कप्तान और उपकप्तान से लेकर कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

जसप्रीत बुमराह बने कप्तान

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत का प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में कुछ खास नहीं रहा। न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर टीम इंडिया (Team India) को वाइट-वाश झेलना पड़ा और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी करारी हार मिली। ऐसे में अब संभावना जताई जा रही है कि नए डब्ल्यूटीसी चक्र में जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे में एक मुकाबले में भारत की अगुवाई भी की थी, जिसमें वे कंगारुओं को धूल चटाने में सफल रहे थे।

इसके अलावा यशस्वी जायसवाल टेस्ट क्रिकेट में निरंतर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, जिसे देखते हुए इंग्लैंड दौरे के लिए उन्हें उपकप्तान बनाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: रोहित-कोहली पर नहीं हैं गौतम गंभीर को भरोसा, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 415 दिन बाद सबसे बड़े मैच विनर की करवाई एंट्री

रहाणे – पुजारा की होगी वापसी

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा पिछले लम्बे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। मगर हालिया समय में उन्होंने घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया है। खासतौर पर रहाणे के बल्ले से रन निकले हैं। ऐसे में उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ आजमाया जा सकता है। वहीं, चेतेश्वर पुजारा के अनुभव को देखते हुए कहा जा सकता है कि वे किसी भी दिन आसानी से मैच जीताऊ पारी खेली सकते हैं। आइये इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित स्क्वाड पर एक नजर डालते हैं –

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित स्क्वाड –

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल (उपकप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, तनुष कोटियान, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुन्दर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, आकाशदीप, हर्षित राणा।

यह भी पढ़ें: रश्मि देसाई ने सिद्धार्थ शुक्ला के साथ रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘चेहरा तक नहीं देखना…’