1.विराट कोहली (Virat Kohli)
लिस्ट में पहला नाम भारतीय स्टार बैटर विराट कोहली (Indian players) का है. वह हर साल बीसीसीआई से ₹7 करोड़ कमाते हैं, क्योंकि उनका नाम A + कैटेगिरी में शामिल हैं. जबकि कोहली की इंडियन प्रीमियर लीग से भी करोड़ों में कमाई होती है. वहीं, किंग ने बिजनेस में भी निवेश किया हुआ है. वो ब्रांड ‘One8’ के जरिए फैशन, फिटनेस और फूड इंडस्ट्री में सक्रिय हैं. इसके अलावा प्यूमा के साथ साझेदारी और अन्य स्टार्टअप्स में उन्होंने मोटा पैसा डाला हुआ है. जिस वह से भारत के सबसे अमीर एथलीटों में से नंबर वन है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लगभग 1050 करोड़ रुपये है.
2. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni)
लिस्ट में दूसरा नाम दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी (Indian players) का है. हालाकिं वह भारतीय टीम से रिटायर हो चुके हैं, लेकिन आईपीएल से धोनी मोटी रकम जुटा रहे हैं. IPL 2008 की शुरूआत से वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं. इतने सालों में उन्होंने फ्रेंचाईजी से काफी सारे नोट बटोरे हैं. वहीं, साल 2025 में माही की सैलरी 4 करोड़ थी. हालांकि, ‘अनकैप्ड प्लेयर’ रिटेंशन पॉलिसी के तहत उन्हें यह राशि मिल रही थी. वहीं, धोनी का अपना लाइफस्टाइल ब्रांड ‘Se7en’ (7) है. इसके अलावा, उन्होंने एमेच्योर स्पोर्ट्स, ऑर्गेनिक फार्मिंग और कई तकनीकी स्टार्टअप्स में भी निवेश किया हुआ है. अपने इन्हीं बिजनेस की बदौलत धोनी हर साल मोटा पैसा छापते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, धोनी की नेटवर्थ 1000 करोड़ से ज्यादा है.
3.सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)
लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम सचिन तेंदुकर (Indian players) का है. मास्टर ब्लास्टर ने 16 नवंबर, 2013 को अपने 200वें टेस्ट मैच के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था. वहीं, 2013 में मुंबई इंडियंस के लिए खिताब जीतने के साथ ही आईपीएल करियर भी खत्म हो गया था. लेकिन सचिन अब फैशन (True Blue), गेमिंग (JetSynthesise), और कई स्पोर्ट्स लीग (ISL, Badminton) के जरिये हर साल मोटा पैसा कमाते हैं. उन्होंने क्रिकेट छोड़ने के बाद बिजनेस जगत में अपना साम्राज्य खड़ा किया है. इसके अलावा सचिन स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी भी चलाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक
5 खिलाड़ियों के लिए 2025 बना ‘रोलर कोस्टर’, किसी की हुई शादी, तो किसी की टूटी
