5-Cricket-Players-Who-Take-Drugs-Before-Going-To-The-Field-Do-Not-Play-Any-Match-Without-Drinking-Alcohol

5. एंड्रयू फ्लिंटॉफ

Andrew Flintoff

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ (Andrew Flintoff) का नाम इस लिस्ट में सबसे आखिरी में आता है. उन्होंने एक टॉक शो में यह भी खुलासा किया कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनका प्रसिद्ध शतक तब आया जब वह शराब के नशे में थे। हमेशा की तरह उन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा लेकिन इस बार उन पर नेगेटिव कमेंट्स की बौछार हो गई.

यह भी पढ़ें: डेविड वॉर्नर और एरोन फिंच के बाद इस दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने भी किया संन्यास का ऐलान

टीम इंडिया का ये खुंखार गेंदबाज हुआ चोटिल, रणजी ट्रॉफी में लगी भयानक चोट, टेस्ट सीरीज से हुआ बाहर