7-Players-Decided-For-Ind-Vs-Eng-Test-Series

IND vs ENG: इस साल जून में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच होने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है। खबरों की मानें तो इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 7 खूंखार खिलाड़ियों के नाम तय कर लिए हैं, साथ ही एक संभावित 15 सदस्यीय टीम भी तैयार की है, खास बात यह है कि 9 साल पहले शतक जड़ने वाले बल्लेबाज को भी एक बार फिर टीम इंडिया में जगह मिली है।

IND vs ENG सीरीज में धमाल मचाएंगे ये 7 खिलाड़ी!

Ind Vs Eng

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच होने वाली इस सीरीज में बीसीसीआई ने 7 खूंखार खिलाड़ी तय कर लिए हैं, ये सात, कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी हैं, जो टीम की रीढ़ होंगे।

ये सभी सातो खिलाड़ी अपने आक्रामक अंदाज और मैच जिताऊ प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं। अगर ये सभी टीम इंडिया में चयनित होते हैं, तो भारत, इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में बेहद मजबूत नजर आएगा।

यह भी पढ़ें-पहलगाम आतंकी हमले पर अक्षय कुमार का फूटा गुस्सा, बोले – ‘हर भारतीय को अब…’

करूण नायर की हो सकती है वापसी!

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच होने वाली इस टेस्ट सीरीज के लिए इस संभावित टीम में सबसे बड़ा नाम करूण नायर (Karun Nair) का है, जिनकी वापसी ने फैंस में नई उम्मीद जगा दी है। करूण ने 19 दिसंबर 2016 को चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में नाबाद 303 रनों की पारी खेली थी।

करूण का यह उनके करियर का अब तक का इकलौता टेस्ट शतक है, लेकिन इस एक पारी ने उन्हें भारतीय क्रिकेट इतिहास में खास जगह दिलाई थी। अगर उन्हें भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज में मौका मिलता है, तो वे मध्यक्रम को मजबूती देने का काम कर सकते हैं।

कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि करूण नायर की भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज में वापसी टीम इंडिया के मध्यक्रम को और अधिक मजबूत कर सकती है। अगर उन्हें मौका मिलता है, तो उनका अनुभव इंग्लैंड जैसी टीम के खिलाफ बेहद महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।

IND vs ENG टेस्ट सीरीज के लिए संभावित भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, करूण नायर, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और आकाशदीप।

यह भी पढ़ें-एशिया कप 2025 के लिए फाइनल हुई 15 सदस्यीय टीम इंडिया, 5 अनकैप्ड खिलाड़ियों को मिला डेब्यू!