After-Getting-Chance-In-T20I-Shreyas-Iyer-May-End-The-Career-Of-Thsi-Player-From-Cricket

Shreyas Iyer: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का चौथा मैच जीतकर टीम इंडिया (Team India) ने सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली है. सीरीज के चौथे मैच में कुछ बदलाव देखने को मिले. इस मैच में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला. लेकिन इस मैच में वह कुछ खास नहीं कर सके. लंबे समय बाद श्रेयस की टी20 टीम में वापसी हुई है. लेकिन उनकी वापसी से अब एक खिलाड़ी को खेलने का मौका नहीं मिलेगा. श्रेयस उनकी जगह आकर उस खिलाड़ी का भविष्य खराब कर सकते हैं.

Shreyas Iyer ने किया इस खिलाड़ी का करियर खत्म

Shreyas Iyer

श्रेयर अय्यर (Shreyas Iyer) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के चौथे मैच में खेलने का मौका मिला. श्रेयस ने काफी लंबे समय बाद टी20 क्रिकेट में वापसी की है. लेकिन उनके टीम में शामिल होने से एक खिलाड़ी का भविष्य खतरे में पड़ सकता है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि तिलक वर्मा (Tilak Varma) हैं. पहले तीन मैचों में तिलक को मौका मिला. लेकिन श्रेयस के आने के बाद उनकी टीम में जगह नहीं बन पा रही हैं. ऐसे में तिलक का आगे भी खेलना मुश्किल हो सकता है क्योंकि ये दोनों खिलाड़ी मिडिल आर्डर के बल्लेबाज हैं.

प्लेइंग इलेवन जगह बना पाना मुश्किल

Tilak Varma

टीम इंडिया (Team India) को अगले महीने 10 दिसंबर से साउथ अफ्रीका के साथ सीरीज खेलनी है. दोनों खिलाड़ियों श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और तिलक वर्मा (Tilak Varma) को टी20 और वनडे सीरीज में मौका दिया गया है. ऐसे में एक बार फिर तिलक के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना काफी मुश्किल होगा. आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 अगले साल जून में खेला जाना है. इसके लिए अभी से ही मेहनत चल रही है. ऐसे में प्लेइंग इलेवन में इन दोनों खिलाड़ियों के बीच भिड़ंत का दौर बना हुआ है.

यह भी पढ़ें: सिर्फ अंबानी के पैसों के लिए खेलता हैं ये खिलाड़ी, देश के लिए खेलने से किया साफ़ इंकार

“मैंने सबको निडर होकर..” मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने खोला जीत का राज़, इस खिलाड़ी की प्रशंसा में कही ये बड़ी बात