David warner: लखनऊ में खेले जा रहे लखनऊ सुपरजायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स (LSG vs DC) के बीच मैच में लCategoriesखनऊ की टीम ने 50 रनों से शानदार जीत दर्ज की। टॉस हारकर पहले खेलते हुए लखनऊ सुपरजायंट्स ने 193 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम 143 रन ही बना सकी। लखनऊ की तरफ से मार्क वुड ने पांच विकेट चटकाए। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से डेविड वार्नर (David warner) को छोड़ अन्य कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका। इस जीत के साथ लखनऊ सुपरजायंट्स ने टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ की। हार के बाद डेविड वार्नर (David warner) ने क्या कुछ कहा,आइए जानते हैं।
लखनऊ सुपरजायंट्स का धमाकेदार आगाज
आईपीएल 16 में आज डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपरजायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स (LSG vs DC) को 50 रनों से पराजित किया। टॉस हारकर पहले खेलते हुए लखनऊ की टीम 193 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। काइल मेयर्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 38 गेंदों में 73 रन बनाए। लखनऊ सुपरजायंट्स द्वार मिले 194 रनों के जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से डेविड वार्नर (David warner) (56) को छोड़ अन्य कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहा। इसके परिणामस्वरूप दिल्ली कैपिटल्स को यह (LSG vs DC) मुकाबला 50 रनों से गंवाना पड़ा। लखनऊ सुपरजायंट्स की तरफ से मार्क वुड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटकाए।
“कैच छोड़ने की वजह से हारे”
लखनऊ सुपरजायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की। वहीं दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स को इस हार से करारा झटका लगा होगा। वह इस मैच के बाद अपनी रणनीतियों पर एक बार फिर विचार करना चाहेंगे। मैच के बाद टीम के कप्तान डेविड वार्नर (David warner) अपनी टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन से थोड़े से निराश दिखे। इसके साथ उन्होंने लखनऊ की पारी के दौरान खिलाड़ियों द्वारा कैच छोड़े जाने पर भी बात की। डेविड वार्नर (David warner) ने कहा,
यह थोड़ी चुनौती थी। तेज गेंदबाजों के साथ हमने अच्छी शुरुआत की। उन्होंने पावरप्ले में बहुत अच्छी गेंदबाजी की। हालांकि फिर कुछ कैच छूटे और लय वहीं बदल गई लेकिन आपको लखनऊ की टीम को श्रेय देना होगा। उन्होंने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। मुझे लगा कि 170 तक रोक लेंगे लेकिन उन्होंने असाधारण खेल खेला। इस खेल में मोमेंटम बहुत बड़ी चीज है। मार्क वुड ने शानदार बॉलिंग की। वह एक असाधारण गेंदबाज है और उसने आज रात अपनी असली प्रतिभा दिखाई। मुझे ऐसा लगा कि इस विकेट पर हम दोनों छोर से दो अलग-अलग सतहों पर खेल रहे थे। हमने बहुत अच्छी शुरुआत की। हमारे गेंदबाजों ने असाधारण रूप से अच्छी गेंदबाजी की। काइल को रोकना कठिन था।