3.स्टीफन फ्लेमिंग
टीम इंडिया का कोच बनने के लिए न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) का नाम भी सामने आ रहा है. फ्लेमिंग आईपीएल में लंबे समय तक चेन्नई सुपर किंग्स के कोच रहे. फ्लेमिंग न्यूजीलैंड टीम के भी कोच रह चुके हैं. वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स, अंतरराष्ट्रीय न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और इंग्लैंड काउंटी में यॉर्कशायर क्रिकेट के लिए कोच रह चुके हैं. उनकी कोचिंग में चेन्नई की टीम ने आईपीएल ट्रॉफी भी जीती है. टीम इंडिया के कोच बनने की रेस में फ्लेमिंग तीसरे नंबर पर आ रहे हैं. अगर मैनेजमेंट फ्लेमिंग को कोच बनाती है तो टीम को कई मायनों में फायदा मिल सकता है.