&Quot;डिविलियर्स बेहतरीन हैं लेकिन सूर्या....&Quot; शोएब अख्तर के बाद Ajay Jadeja ने सूर्यकुमार यादव पर दिया बड़ा बयान, Ab के मुकाबले बताया बेहतरीन
"डिविलियर्स बेहतरीन हैं लेकिन सूर्या...." शोएब अख्तर के बाद Ajay Jadeja ने सूर्यकुमार यादव पर दिया बड़ा बयान, AB के मुकाबले बताया बेहतरीन

“डिविलियर्स बेहतरीन हैं लेकिन सूर्या….” शोएब अख्तर के बाद Ajay Jadeja ने सूर्यकुमार यादव पर दिया बड़ा बयान, AB के मुकाबले बताया बेहतरीन ∼

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की फैन फॉलोइंग रोजाना बढ़ती जा रही है। खास बात यह है कि भारत के साथ विदेशों के क्रिकेट दिग्गज भी सूर्या की बैटिंग के दीवाने हो गए हैं। दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ सूर्या ने शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने कई हैरतअंगेज शॉट्स खेले। जिन्हें देखकर श्रीलंकाई खिलाड़ियों के साथ मैदान में मौजूद सभी लोगों ने अपना सिर पकड़ लिया।

वहीं, उनके इस अंदाज को देखकर दुनिया के नामचीन क्रिकेटर जो कल तक एबी डिविलियर्स से स्काई की तुलना करते थे अब वह उनसे बेहतर मानने लगे हैं। पाकिस्तान के शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने सबसे पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी सूर्यकुमार को डिविलियर्स से अच्छा बताया। अब भारतीय क्रिकेट के दिग्गज अजय जडेजा (Ajay Jadeja) ने भी उन्हें डिविलियर्स से बेहतर आंका है।

Ajay Jadeja ने सूर्यकुमार यादव को एबी डिविलियर्स से बताया बेहतर

&Quot;डिविलियर्स बेहतरीन हैं लेकिन सूर्या....&Quot; शोएब अख्तर के बाद Ajay Jadeja ने सूर्यकुमार यादव पर दिया बड़ा बयान, Ab के मुकाबले बताया बेहतरीन
“डिविलियर्स बेहतरीन हैं लेकिन सूर्या….” शोएब अख्तर के बाद Ajay Jadeja ने सूर्यकुमार यादव पर दिया बड़ा बयान, Ab के मुकाबले बताया बेहतरीन

दरअसल, अजय जडेजा ने क्रिकबज पर बात करते हुए एबी डिविलियर्स के मुकाबले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की बैटिंग को बेहतरीन बताया। उन्होंने अपने बयान में कहा कि,

” एबी डिविलियर्स बेहतरीन हैं, इसमें दो राय नहीं. लेकिन सूर्यकुमार यादव की कंसिस्टेंसी उनसे थोड़ी अधिक है. यही वजह है कि उनका गेम एबी के मुकाबले ज्यादा पावरफुल लगता है. सूर्यकुमार यादव अपनी कलाईयों का बल्लेबाजी के दौरान अच्छे से इस्तेमाल करते हैं, जो कि उन्हें एबी डिविलियर्स से आगे रखता है।”

श्रीलंका के खिलाफ सूर्या ने जड़ा शतक

&Quot;डिविलियर्स बेहतरीन हैं लेकिन सूर्या....&Quot; शोएब अख्तर के बाद Ajay Jadeja ने सूर्यकुमार यादव पर दिया बड़ा बयान, Ab के मुकाबले बताया बेहतरीन
“डिविलियर्स बेहतरीन हैं लेकिन सूर्या….” शोएब अख्तर के बाद Ajay Jadeja ने सूर्यकुमार यादव पर दिया बड़ा बयान, Ab के मुकाबले बताया बेहतरीन

बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज में सूर्याकुमार यादव (Suryakumar Yadav)  ने शानदार प्रदर्शन किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरूआत बेहद खराब रही और टीम ने पावरप्ले में ही अपने दो विकेद गंवा दिए। इसके बाद क्रीज पर आए सूर्याकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने मोर्चा संभाला।

उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करनी शुरू की और टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। गौरतलब है कि सूर्या ने 51 गेंदों का सामना करते हुए 112 रन की शतकीय पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत ही टीम इंडिया ये श्रृंखला अपने नाम करने में कामयाब रही है।

 

यह भी पढ़िये : “यह उनके लिए एक ड्रीम कमबैक था” सरफराज़ अहमद की वापसी पर बाबर आजम ने दिया बड़ा बयान, खुशी से फूले नहीं समाए

उमरान मलिक ने 150 KMPH की गेंद ने महीश तीक्ष्णा की उड़ाई गिल्लियां, 3 टप्पे खाकर दूर जा गिरा डंडा, वायरल हुआ VIDEO 

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...