अपर्णा यादव

समाजवादी पर्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने राम मंदिर निर्माण के लिए 11 लाख रुपये का चन्दा दिया है। इस दौरान अपर्णा यादव ने कहा कि वह यह दान स्वेच्छा से कर रही हैं। साथ ही उन्होंने कारसेवकों पर गोली चलवाने के आरोपों पर भी बयान दिया है।

अपर्णा यादव ने स्वेच्छा से दिया चन्दा

अपर्णा यादव

समाजवादी पार्टी के संस्थापक और संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने राम मंदिर निर्माण के लिए 11 लाख रुपये का चन्दा दिया। अपर्णा यादव ने राम मंदिर के लिए चन्दा देने के बाद कहा कि राम में हमारी आस्ता और श्रद्धा है, और दान हमने अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण के लिए स्वेच्छा से किया है।

आपको बात दें, मंदिर निमार्ण की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। मंदिर निर्माण ट्रस्ट की तरफ से देशभर में चंदा जमा किया जा रहा है। कई बड़ी हस्तियों के अलावा देश के अलग-अलग घरों में जाकर निर्माण के लिए चंदा जमा किया जा रहा है।

आयोध्या गोली कांड को बताया दुखद

अपर्णा यादव

चन्दा देने के दौरान अपर्णा यादव ने अयोध्या में हुई गोलीकांड पर बयान दिया उन्होंने कहा, “मैं अपने परिवार के लिए जिम्मेदारी नहीं ले सकती। अतीत कभी भविष्य के बराबर नहीं हो सकता है”। उन्होंने कहा, मुलायम सिंह यादव के मुख्यमंत्री रहते हुए अयोध्या में हुई गोलीकांड को दुखद बताया। उन्होंने कहा, पहले जो किया और जिन परिस्थियों में जो कुछ भी हुआ, वो बहुत दुखद था। उस पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती, जो बीत गया वो आज में बदल नहीं सकता है।

गौरतलब है कि बीते साल ही अयोध्या में राम मंदिर की नींव रखी गई थी, जिसके बाद जरूरी काम शुरू हो गया था। अब डिजाइन को अंतिम रूप देने काम हो रहा है, जिसके बाद काम लगातार पूरा किया जाना है। ट्रस्ट का लक्ष्य है कि साढ़े तीन साल में राम मंदिर का निर्माण किया जाए।