Avesh Khan Took The Catch Of Phil Salt
Avesh Khan took the catch of Phil Salt

Avesh Khan: आईपीएल 2024 में आए दिन ऐसे नज़ारे देखने को मिल रहे हैं, जिन्हे पहले कभी नहीं देखा गया। इसी क्रम में मंगलवार को टूर्नामेंट का मैच नंबर 31 कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है, जिसमें मेजबान कोलकाता पहले बल्लेबाजी कर रही है।

इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के धाकड़ तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) ने अपनी ही गेंद पर शानदार कैच लपकते हुए केकेआर को पहला झटका था। आवेश के इस कारनामे के वीडियो भी सामने आया है। आइये आपको दिखाते हैं।

Avesh Khan ने लपका शानदार कैच

Avesh Khan
Avesh Khan

कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले जा रहे इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और यह फैसला सही भी साबित हुआ। आवेश खान (Avesh Khan) ने पारी के चौथे ही ओवर में कोलकाता को पहला झटका दे दिया। उन्होंने अपनी गेंद पर फिल साल्ट का शानदार कैच लपक लिया। इस कैच को पकड़ने के लिए आवेश खान की प्रतिक्रिया इतनी तेज थी कि बिल्ली को भी शर्म आ जाए। आपको बता दें कि बिल्लियों का रिएक्शन टाइम बेहद तेज होता है। मगर आज आवेश खान ने उन्हें भी पीछे छोड़ दिया।

यह भी पढ़ें: VIDEO: अपनी ही टीम के खिलाड़ियों पर गुस्सा हुए विराट कोहली, लगाई जमकर लताड़

वायरल हुआ Avesh Khan के कैच का वीडियो

Avesh Khan
Avesh Khan

आवेश खान के शानदार कैच का वीडियो खुद इंडियन प्रीमियर लीग के आधिकारिक अकॉउंट से सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि पारी के चौथे की तीसरी गेंद आवेश खान (Avesh Khan) ने शार्ट पिच फेंकी, जिस फिल साल्ट ने सामने की दिशा में खेलने का प्रयास किया। मगर उनकी टाइमिंग ठीक नहीं हुई। इसका फायदा उठा कर आवेश खान ने हवा में लंबी छलांग लगाई और कैच लपक लिया। इस तरह साल्ट को 13 गेंदों पर 10 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा। आप भी इस वाकिए का वीडियो नीचे देख सकते हैं।

https://www.instagram.com/reel/C501pzfvZIK/?utm_source=ig_web_copy_link

ऐसा है मुकाबले का हाल

Sunil Narine
Sunil Narine

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को भले ही पहला झटका जल्दी लग गया था, लेकिन वे लगातार बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रहे हैं। 14 ओवर के बाद टीम का स्कोर 146/3 है। पर्पल जर्सी वाली टीम के लिए अङ्गकृश रघुवंशी ने 18 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 30 रन बनाए, जबकि सुनील नरेन 42 गेंदों पर 74* रन बनाकर क्रीज पर डेट हुए हैं। अगर नरेन कुछ ओवर और क्रीज पर रुकते हैं, तो कोलकाता का स्कोर निश्चित रूप से 200 के पार पहुंच जाएगा।

यह भी पढ़ें: “इसने तो विराट को औकात दिखा दी”, ट्रेविस हेड ने RCB के खिलाफ सिर्फ 39 गेंदों में जड़ा शतक, तो फैंस ने दिए गजब रिएक्शन

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...