Axar Patel: टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑल राउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) इस समय सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) खेल रहे हैं और उन्होंने वहां अच्छा प्रदर्शन भी किया है. लेकिन अब अक्षर को एक बार फिर वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के टीम में जगह मिल सकती है. वह पहले भी टीम में चुने गए थे लेकिन चोट के कारण उन्हें टीम से बाहर जाना पड़ा था. अक्षर पटेल को एक दूसरे खिलाड़ी के चोटिल होने की वजह से रिप्लेस किया जा सकता है. तो आइए जानते हैं आखिर कौन है वह खिलाड़ी जिसकी जगह अक्षर पटेल को वापस टीम में शामिल किया जा सकता है.
Axar Patel को वापस मिलेगी वर्ल्ड कप टीम में जगह
मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने काफी पहले ही वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम की घोषणा कर दी थी, जिसमें अक्षर पटेल को भी मौका मिला था. लेकिन एशिया कप के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ मैच में अक्षर चोटिल हो गए और उन्हें टीम से बाहर जाना पड़ा था. उनकी जगह टीम में आर अश्विन को मौका दिया है. अक्षर को टीम में जिस खिलाड़ी की जगह रिप्लेसमेंट की बात चल रही है वो और कोई नहीं बल्कि टीम इंडिया के उपकप्तान हार्दिक पंड्या हैं. हार्दिक वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे और अब तक हार्दिक पूरी तरह से फिट नहीं हैं.
कैसी है हार्दिक पांड्या की फिटनेस
हार्दिक की एड़ी में ग्रेड 1 लिगामेंट टियर हुआ है. बांग्लादेश के खिलाफ मैच में अपनी ही गेंदबाजी में गेंद को रोकने के दौरान वह घायल हो गये थे. हार्दिक के चोटिल होने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में उनकी जगह बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था. वहीं गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी ने बदलाव किया था. हार्दिक लगातार मीडियल टीम के निगरानी में हैं. इंग्लैंड के खिलाफ भी वह मैच नहीं खेलेंगे। अगर हार्दिक समय रहते फिट नहीं होते हैं तो टीम मैनेजमेंट उनकी रिप्लेसमेंट में अक्षर पटेल को मौका दे सकता है.
"