Bcci-Big-Decision-For-T20-World-Cup-2024-Admit-England-Test-Series-Names-Of-Indias-Captain-And-Vice-Captain-Revealed

T20 World Cup 2024: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के बाद आईपीएल खेला जाएगा और फिर जून महीने में टी20 वर्ल्ड 2024 (T20 World Cup 2024) शुरू होगा. इस साल टी20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाना है. इसे लेकर सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं. वहीं, बीसीसीआई (BCCI) ने भी इस वर्ल्ड कप के लिए अपना प्लान तैयार कर लिया है. बोर्ड ने इस वर्ल्ड कप के लिए कप्तान और उपकप्तान के नाम पर विचार कर लिया है, अब सिर्फ इस नाम पर आधिकारिक मुहर लगना बाकी है.

T20 World Cup के लिए कप्तान-उपकप्तान के नाम का ऐलान

Team India

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान के नाम पर अभी भी संशय बना हुआ है. लेकिन अब सबसे ज्यादा संभावना यही लग रही है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक बार फिर टीम की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं. पहले भी ऐसी खबरें आई थी की बोर्ड के सदस्य रोहित के नाम पर सहमत हैं. उपकप्तानी के लिए हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का नाम सामने आ सकता है. हार्दिक टी20 फॉर्मेट में टीम की कप्तानी कर चुके हैं, ऐसे में उन्हें उपकप्तान की भूमिका में देखा जा सकता है. हालांकि वह भी चोट के कारण टीम से बाहर हैं लेकिन उम्मीद है कि वह टी20 वर्ल्ड कप तक पूरी तरह फिट हो जाएंगे.

T20 World Cup 2024 अपने नाम करना चाहेगी Team India

Team India

इस साल 20 टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेलने वाली हैं. टीम इंडिया (Team India) इस साल टी20 वर्ल्ड कप जीतना चाहेगी. टीम के सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के इस वोर्ल्स कप में खेलने पर संशय था. लेकिन अब माना जा रहा है कि विराट एक बार फिर इस वर्ल्ड कप में अपना जादू दिखाते नजर आएंगे. टीम के पास टी20 फॉर्मेट के लिए काफी अच्छे खिलाड़ी हैं. ऐसे में टीम इंडिया के इस बार वर्ल्ड कप जीतने की संभावना काफी ज्यादा है.

यह भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए सेम 15 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, घमंडी खिलाड़ी बना कप्तान, तो पंत की हुई वापसी

अंग्रेजों को धुल चटाकर जसप्रीत बुमराह ने हासिल किया नया मुकाम, बने टेस्ट के नंबर वन गेंदबाज