राजस्थान में जारी उठापटक के बीच Bjp उठा रही हैं फायदा, Sachin Pilot के साथ बनाएंगी अपना वोट बैंक
राजस्थान में जारी उठापटक के बीच BJP उठा रही हैं फायदा, Sachin Pilot के साथ बनाएंगी अपना वोट बैंक

Rajasthan Politics : राजस्थान में इन दिनों जमकर राजनीति हो रही हैं। हालांकि इस तनातनी पर बीजेपी (BJP) अपनी बारीकी से नजर गढ़ाएं हुए हैं। राजस्थान में होती इस उठापटक के बीच बीजेपी (BJP) फिलहाल एक तरफ खड़े होकर तमाशा देख रही हैं।

खबरों के अनुसार राजस्थान (Rajasthan) के विधानसभा चुनाव में सिर्फ सवा साल का समय ही बाकी हैं। ऐसे में लड़ाई – झगड़े के बीच चल रही राजस्थान की कांग्रेस (Congress) सरकार आने वाले समय में बीजेपी के लिए फायदेंमंद साबित होने वाली हैं।

Sachin Pilot के पास नहीं हैं विधायक

राजस्थान में जारी उठापटक के बीच Bjp उठा रही हैं फायदा, Sachin Pilot के साथ बनाएंगी अपना वोट बैंक
राजस्थान में जारी उठापटक के बीच Bjp उठा रही हैं फायदा, Sachin Pilot के साथ बनाएंगी अपना वोट बैंक

बीजेपी के कुछ सूत्रों के मुताबिक सचिन पायलट (Sachin Pilot) अभी बीजेपी के संपर्क में नहीं हैं और न की पायलट के पास इस वक्त इतने विधायक हैं कि वह राजस्थान में अपनी अकेले की सरकार बनाए। वहीं बीजेपी इस पूरे तमाशे पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं और इस फिराक में हैं कि कब उन्हें पूरी पारी को बदलने का मौका मिले।

बीजेपी ने बनाई राजस्थान की राजनीति पर नजर

राजस्थान में जारी उठापटक के बीच Bjp उठा रही हैं फायदा, Sachin Pilot के साथ बनाएंगी अपना वोट बैंक
राजस्थान में जारी उठापटक के बीच Bjp उठा रही हैं फायदा, Sachin Pilot के साथ बनाएंगी अपना वोट बैंक

जानकारी के अनुसार राजस्थान का एक बड़ा तबका गुर्जर वोट बैंक का हैं जो सीधे तौर पर सचिन पायलट (Sachin Pilot) की झोली में जाता हैं। इस वोट बैंक पर काफी समय से बीजेपी की नजरें थी। ऐसे में बीजेपी की सचिन पायलट को अपनी पार्टी में जोड़ने की पूरी कोशिश होगी। हालांकि अभी राजस्थान में गुर्जर समाज परंपरागत तौर पर कांग्रेस का वोट बैंक हैं और बीजेपी आने वाले समय में इस वोट बैंक को अपनी ओर करने की पूरी चाल चलेंगी।

सचिन पायलट छोड़ेगें कांग्रेस पार्टी

राजस्थान में जारी उठापटक के बीच Bjp उठा रही हैं फायदा, Sachin Pilot के साथ बनाएंगी अपना वोट बैंक
राजस्थान में जारी उठापटक के बीच Bjp उठा रही हैं फायदा, Sachin Pilot के साथ बनाएंगी अपना वोट बैंक

वहीं इस बार सचिन पायलट (Sachin Pilot) राजस्थान की कुर्सी हासिल करने में नाकामयाब हो जाते हैं तो इतना तय माना जा रहा हैं कि वह कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी पार्टी की ओर रूख करेंगे। हालांकि बीजेपी के एक बड़े नेता ने कहा हैं कि सचिन पायलट बीजेपी में शामिल होंगे या नहीं इस बात का फैसला पार्टी के आला अधिकारी ही करेंगे। बहरहाल सचिन पायलट बीजेपी के संपर्क में दूर – दूर तक नहीं हैं।

 

यह भी पढ़िये :

हाईकोर्ट के फैसले में सचिन पायलट गुट को मिली राहत, गहलोत खेमें को तगड़ा झटका|

सचिन पायलट ने ट्वीट कर दिया बड़ा संकेत, राजस्थान की राजनीति में लाने वाले हैं भूचाल|

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...