Black-Day-For-West-Indies-In-Odi-Entire-Team-Collapsed-For-Just-18-Runs-Uproar-In-Cricket-World

West Indies: क्रिकेट की दुनिया में आए दिन रिकॉर्ड बनते और टूटते है। लेकिन, वेस्टइंडीज के नाम एक ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड है, जिसके बारे में कैबरियाई टीम ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा। वेस्टइंडीज (West Indies) एक ऐसी टीम है जिसे लेकर माना जाता है कि वे सीमित ओवर के क्रिकेट में किसी भी विरोधी टीम को आसानी से पटकनी दें सकती है।

इस टीम के नाम कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं। लेकिन वनडे क्रिकेट में इस टीम के नाम एक ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज है जिसे कोई भी टीम बनाना नहीं चाहेगी पूरी टीम बड़े टूर्नामेंट में सिर्फ 18 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

18 रन पर ढेर हुई पूरी टीम

West Indies
West Indies

दरअसल हम वेस्टइंडीज (West Indies) के जिस शर्मनाक रिकॉर्ड की बात कर रहे है वो साल 2007 में केएफसी कप के दौरान बारबाडोस के खिलाफ बनाया गया था। आपको बता दें, इस मैच के दौरान वेस्टइंडीज की अंडर-19 टीम सिर्फ 18 रन के शर्मनाक स्कोर पर ढेर हो गई। पहले बल्लेबाजी के लिए आई वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 14. 3 ओवर्स ही खेल सकी। इस दौरान कोई भी कैबरियाई बल्लेबाज 10 रनों का आंकड़ा तक नहीं छू पाया।

यह भी पढ़ें: अनसोल्ड रहे केन विलियमसन की लगी लॉटरी, अचानक IPL 2025 में मिली एंट्री

गोल्डन डक पर आउट हुए 7 खिलाड़ी

West Indies
West Indies

बारबाडोस के खिलाफ खेले गए इस मैच में वेस्टइंडीज (West Indies) के 11 खिलाड़ी कुल 18 रन के स्कोर पर आउट हो गए। किसी भी बल्लेबाज ने पिच पर टिकने की जरूरत नहीं समझी। मानों विकटों की झड़ी सी लग गई। ऐसा लग रहा था कि बल्लेबाजों में आपस में कंपटीशन चल रहा हो कि कौन सबसे पहले आउट हो सकती है। एक के बाद एक लगातार विकेट गिरते गए। इस दौरान 7 खिलाड़ी ऐसे रहे जो अपना खाता भी नहीं खोल सके और पवेलियन लौट गए।

बारबाडोस की शानदार जीत

West Indies
West Indies

केएफसी कप में बारबाडोस की टीम ने अंडर-19 वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ इतिहास रच दिया। उन्होंने पूरी टीम को महज 18 रनों के स्कोर पर ढेर कर दिया था। इस मुकाबले में बारबाडोस के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज पेड्रो कोलिन्स ने कमाल कर दिया। उन्होंने 7.3 ओवर्स बॉलिंग की जिसमें 2 ओवर मेडर रहे।

साथ ही वे इस मैच में 11 रन देकर 7 खिलाड़ियों को आउट करने में सफल रहे। बारबाडोस को इस मुकाबले को जीत के लिए 19 रन चाहिए थे। जिसे 5.5 ओवर्स में 2 विकेट के नुकसान पर बड़ी आसानी से हासिल कर लिया गया था।

यह भी पढ़ें: IPL 2025: KKR और RCB ने पहले मैच के लिए घोषित की अपनी प्लेइंग XI, इन तगड़े 11-11 खिलाड़ियों को मिला मौका