टीम इंडिया के इस खिलाड़ी के साथ रोहित शर्मा कर रहे हैं सौतेला वाला बर्ताव, एक मैच खेला कर अब नहीं दें रहे प्लेइंग Xi में मौका 

Rohit Sharma: इस वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) शानदार प्रदर्शन कर रही है. टीम ने अपने छह में से सभी छह मैच जीते हैं. टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी अच्छी फॉर्म में हैं. अब तक उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से टीम को अच्छी शुरुआत दी है. एक कप्तान होने के नाते रोहित ने सभी को टीम में खेलने का मौका दिया है. उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों पर काफी भरोसा जताया है. लेकिन इन सबके बीच टीम इंडिया की स्क्वाड में एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसे टीम में जगह नहीं मिल रही है और कप्तान उसके साथ न्याय नहीं कर पा रहे हैं.

Rohit Sharma इस खिलड़ी को नहीं दे रहे हैं मौका

R Ashwin

रोहित इस वर्ल्ड कप में अच्छी कप्तानी कर रहे हैं. उन्होंने हर मैच में अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन खेलाई है. लेकिन टीम के सबसे अनुभवी स्पिन गेंदबाज आर अश्विन को इस वर्ल्ड कप में अब तक सिर्फ एक ही मैच खेलने का मौका मिला है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 10 ओवर में 34 रन देकर 1 विकेट लिया. इसके बाद बाकी पांच मैचों में उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली. हालांकि माना जा रहा है कि कप्तान उन मैचों में उन्हें मौका देंगे जहां स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलेगी. लेकिन अब तक अश्विन को निराशा ही हाथ लगी है.

आखिरी समय में मिला था मौका

R Ashwin

 

वर्ल्ड कप 2023(World Cup 2023) के लिए जब टीम की घोषणा हुई थी तब आर अश्विन को टीम में जगह नहीं दी गई थी. लेकिन बाद में अक्षर पटेल के चोटिल हो जाने केकारण अश्विन को उनकी जगह मौका दिया गया. उनको ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में भी मौका दिया गया था. उनको टीम में शामिल करने में रोहित शर्मा की अहम भूमिका रही है. टीम में शामिल किए जाने के बाद उनको बहुत हैरानी हुई थी. ये वर्ल्ड कप उनके आखिरी वर्ल्ड कप है. आपको बता दें की आश्विन वर्ल्ड कप 2011 की विजेता टीम का भी हिस्सा थे.

यह भी पढ़ें: ODI रैंकिंग के बादशाह बने अफरीदी-बाबर, तो कोहली-रोहित समेत भारतीय खिलाड़ियों को हुआ भारी नुकसान

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, मैक्सवेल के बाद एक और धाकड़ खिलाड़ी वर्ल्ड कप से हुआ बाहर 

"