Chandigarh International Airport का बदला गया नाम, Pm Modi ने किया ऐलान
Chandigarh International Airport का बदला गया नाम, PM Modi ने किया ऐलान

Chandigarh International Airport : चंडीगढ़ के लोगों के लिए आज का दिन बेहद ही शानदार होने वाला हैं। जो हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा। बता दें कि चंडीगढ़ से लेटेस्ट अपडेट सामने आ रही हैं। दरअसल चंडीगढ़ का इंरनेशनल एयरपोर्ट अब से एक नए नाम से जाना जाएगा।

रविवार को देश के नाम 93वें संबोधन में देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ने घोषणा की हैं कि चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट को अब से शहीद भगत सिंह एयरपोर्ट के नाम से जाना जाएगा। 

चंडीगढ़ एयरपोर्ट का पीएम मोदी ने बदला नाम

Chandigarh International Airport का बदला गया नाम, Pm Modi ने किया ऐलान
Chandigarh International Airport का बदला गया नाम, Pm Modi ने किया ऐलान

बता दें कि रविवार को मन की बात में 93वें संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने ऐलान किया हैं कि चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम अब से शहीद भगत सिंह होगा। बता दें कि काफी लंबे अरसे से चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम बदले जाने की खबरें थी। लेकिन अब जा आखिर में चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम बदल दिया गया हैं।

सरकार ने दी फैसले को मंजूरी

Chandigarh International Airport का बदला गया नाम, Pm Modi ने किया ऐलान
Chandigarh International Airport का बदला गया नाम, Pm Modi ने किया ऐलान

गौरतलब हैं कि बीते महीने पहले ही पंजाब और हरियाणा की सरकार ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम बदल कर शहीद भगत सिंह रखने के फैसले पर अपनी मंजूरी दी थी। हालांकि इस से पहले चंडीगढ़ हवाई अड्डे के नाम को लेकर बड़ा विवाद जन्म ले चुका हैं। जिस के बाद पंजाब सरकार ने साल 2017 में मोहाली स्थित हवाई अड्डे का नाम ‘‘शहीद-ए-आजम सरदार शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा’’ रखने की मांग की थी। 

 

 

यह भी पढ़िये :

पंजाबी सिंगर Sidhu Moose wala का ‘SYL’ गाना हटाया गया यूट्यूब से, सरकार ने लिया गाने के खिलाफ सख्त एक्शन|

लैंसेट ने चेताया अगस्त लास्ट तक भारत में कोरोना से हो सकती हैं 10 लाख मौतें, कहा ये प्राकृतिक नहीं प्रधानमंत्री मोदी द्वारा निर्मित आपदा है|

भारत-चीन विवाद: चीन के लिए खतरा साबित हो सकती है प्रधानमंत्री मोदी की ख़ामोशी, दे सकते हैं करारा जवाब|

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 1 दिन का खाने का खर्चा जानेंगे तो नहीं होगा यकीन, जानिए|

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...