टेस्ट क्रिकेट में छक्का लगाकर बनाया अपना पहले रन, लिस्ट में शामिल है सिर्फ एक भारतीय खिलाडी

Test Cricket: क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट टी20, वनडे और टेस्ट क्रिकेट में से अगर हम कहे तो टेस्ट क्रिकेट एक खिलाडी के लिए सबसे मुश्किल फॉर्मेट कहा जा सकता है. किसी भी खिलाडी के लिए आज के समय में T20 खेलना उतना मुश्किल नहीं है जितना नेशनल टीम के साथ जुड़ कर टेस्ट मैच खेलना. शुरुआती टेस्ट में कई खिलाडियों का परफॉरमेंस उतना बेहतर नहीं होता जितना वो समय के साथ-साथ अनुभव से सीखते है.

टेस्ट क्रिकेट हमेशा से ही धैर्य का खेल रहा है. यहाँ पर रन बनाना जितना जरूरी होता है उतना ही क्रीज़ पर खड़े होकर टीम के लिए खड़ा रहना भी. लेकिन कुछ खिलाडी ऐसे भी मिले है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली ही गेंद को बाउंड्री के पार भेज दिया. तो चलिए आज बात करते है उन क्रिकेटरों के बारे में जिनका पहला रन छक्के के रूप में आया:

1. एरिक फ्रीमैंन

टेस्ट क्रिकेट में छक्का लगाकर बनाया अपना पहले रन, लिस्ट में शामिल है सिर्फ एक भारतीय खिलाडी

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है एरिक फ्रीमैंन का. ऑस्ट्रेलिया के लिए साल 1986 में डेब्यू करने वाले एरिक का पहला मैच इंडिया के खिलाफ था. उन्होंने साल 1968 में डेब्यू मैच में ही एरापाली प्रसन्ना की दूसरी ही गेंद पर शानदार छक्का जड़ दिया. एरिक फ्रीमैंन को इंटरनेशनल क्रिकेट में भले ही उतनी सफलता नहीं मिली हो लेकिन उन्होंने टीम के लिए 11 टेस्ट मैच (Test Cricket) खेले है जिसमें 19.16 के एवरेज से उन्होंने 345 रन बनाये है.

बल्ले के अलावा उन्होंने गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने 11 मैच में 34 विकेट भी अपने नाम किये है जिसमें 4 विकेट भी उन्होंने 4 बार अपने नाम किये है. रिटायरमेंट के बाद एरिक फ्रीमैंन एक कमेंटेटर के तुअर पर ABC रेडियो के साथ जुड़े रहे. साल 2020 में 76 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया.

2. कार्लिस्ले बेस्ट

टेस्ट क्रिकेट में छक्का लगाकर बनाया अपना पहले रन, लिस्ट में शामिल है सिर्फ एक भारतीय खिलाडी

साल 1986 में वेस्ट इंडीज़ के लिए इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले कार्लिस्ले बेस्ट करने वाले इस लिस्ट में शामिल होने वाले दूसरे खिलाडी है. अपने शुरूआती समय में वेस्टइंडीज़ सबसे मजबूत टीम मानी जाती थी और लगभग हर टेस्ट (Test Cricket) खेलने वाली टीमों के खिलाफ उनका प्रदर्शन शानदार रहा है.

27 साल की उम्र में अपनी डेब्यू कैप हासिल करने वाले कार्लिस्ले बेस्ट ने इयान बोथम की तीसरी गेंद पर शानदार हुक शॉट मार कर छक्के से अपना खाता खोला था. बेस्ट वेस्टइंडीज़ के पहले खिलाडी है जिन्होंने छक्के से अपना खाता खोला था. वो वेस्टइंडीज़ के लिए 8 टेस्ट मैच खेले है जिसमें उन्होंने 28.50 की एवरेज से 342 रन बनाये है. उनके नाम एक शतक और एक अर्धशतक भी दर्ज है.

3. कैथ दबेंगवा

टेस्ट क्रिकेट में छक्का लगाकर बनाया अपना पहले रन, लिस्ट में शामिल है सिर्फ एक भारतीय खिलाडी

इस लिस्ट में कैथ दबेंगवा  जिम्बाबे के अकेले खिलाडी है. जिम्बाबे के इस आल राउंडर ने साल 2005 में न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला. अपने डेब्यू मैच में उन्होंने 15 गेंदों का सामना किया है और न्यूज़ीलैण्ड के बेहतरीन स्पिनरों में से एक डेनियल विटोरी की गेंद पर छक्का मार कर अपना खाता खोला था.

कैथ दबेंगवा ने जिम्बाबे के लिए अपने पहले टेस्ट (Test Cricket) में सिर्फ 21 रन बनाये है और उनकी टीम उस टेस्ट में एक इनिंग्स और 46 रन से हारी थी. दबेंगवा ने जिम्बाबे के लिए 3 टेस्ट और 37 वनडे खेले है जिसमें उन्होंने क्रमश: 90 और 514 रन बनाये है. इसके अलावा उन्होंने  सिर्फ 1 रन पर 7 विकेट चटकाने का भी रिकॉर्ड बनाया है.

4. डेल रिचर्ड्स

टेस्ट क्रिकेट में छक्का लगाकर बनाया अपना पहले रन, लिस्ट में शामिल है सिर्फ एक भारतीय खिलाडी

डेल रिचर्ड्स वेस्ट इंडीज़ के दूसरे खिलाडी है जो इस लिस्ट में अपनी जगह बनाते है. घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें लगभग 10 साल के इन्तजार के बाद नेशनल टीम के लिए चुना गया. साल 2009 में उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में डेब्यू करने का मौका मिला.

डेल रिचर्ड्स की डेब्यू की कहानी भी बहुत अजीब है. साल 2009 में वेस्ट इंडीज़ की टीम और बोर्ड के बीच का रिश्ता उतना बेहतर नहीं था और पूरी टीम अपनी सैलरी और पेमेंट को लेकर प्रोटेस्ट करने लगी. इस वजह से बोर्ड ने एक और प्लेयिंग XI का चयन किया जिसमें डेल रिचर्ड्स को मौका मिला और उन्होंने मशरफे मोर्तज़ा के पहले ही ओवर में छक्का लगाकर अपने पहले टेस्ट रन बनाये.

5. शाफिउल इस्लाम

टेस्ट क्रिकेट में छक्का लगाकर बनाया अपना पहले रन, लिस्ट में शामिल है सिर्फ एक भारतीय खिलाडी

बांग्लादेश के लिए साल 2010 में टेस्ट फॉर्मेट में अपना डेब्यू करने वाले शाफिउल इस्लाम इस लिस्ट में पांचवें नम्बर पर अपनी जगह बनाते है. उन्होंने अपना पहला टेस्ट इंडिया के खिलाफ खेला था जिसमें उन्होंने आपने पहले टेस्ट रन छक्के के रूप में बनाये थे.

शाफिउल बांग्लादेश की टीम में समय-समय पर चयनित हुए है पर साथ ही ड्राप भी किया गये है. साल 2016 में अपने आखिरी वनडे और साल 2017 में आखिरी टेस्ट को खेलने के बाद से ही वो टीम से बाहर है और वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है.

6. जाहुरुल इस्लाम

टेस्ट क्रिकेट में छक्का लगाकर बनाया अपना पहले रन, लिस्ट में शामिल है सिर्फ एक भारतीय खिलाडी

साल 2010 में डेब्यू करने वाले जाहुरुल इस्लाम इस स्लिट में जगह बनाने वाले दूसरे बंगलादेशी खिलाडी है. जाहुरुल ने अपना टेस्ट डेब्यू इंग्लैंड की टीम के खिलाफ किया था. नंबर चार पर बैटिंग करने उतरे जाहुरुल इस्लाम पहली इनिंग में ग्रीम स्वान की गेंद पर बिना खाता खिले आउट हो गये थे लेकिन इसके बाद दूसरी इनिंग में उन्होंने शानदार 43 रन बनाये.

जाहुरुल इस्लाम ने अपने टेस्ट करियर के पहले रन छक्के के रूप में बनाये है. उन्होंने बांग्लादेश की तरफ से 7 टेस्ट, 14 वनडे और 3 टी20 मैच खेले थे. अच्छा परफॉरमेंस ना कर पाने की वजह से उन्हें साल 2013 में टीम से ड्राप कर दिया गया और वो अभी तक टीम में वापसी नहीं कर पाएँ है.

7. अल-अमिन हुसैन

टेस्ट क्रिकेट में छक्का लगाकर बनाया अपना पहले रन, लिस्ट में शामिल है सिर्फ एक भारतीय खिलाडी

तीसरे बांग्लादेशी खिलाडी के तौर पर अल-अमिन हुसैन इस लिस्ट में अपनी जगह बनाते है. अल-अमिन हुसैन अपने टेस्ट डेब्यू में एक भी रन बनाने में असफल रहे है. साल 2013 में न्यूज़ीलैण्ड के खिलाडी अपना डेब्यू करने वाले अल-अमिन हुसैन पहले टेस्ट में जीरो पर ही आउट हो गये. इसके बाद उन्हें 2014 में अपना दूसरे टेस्ट खलेने का मौका मिला और श्रीलंका के खिलाफ उस मैच में उन्होंने शानदार तरीके से अपना खाता खोलना.

उन्होंने श्रीलंका के स्पिनर रंगना हेराथ की गेंद पर छक्का मार पर अपने पहले टेस्ट रन बनाये थे. दूसरी पारी में भी उन्होंने अपना खाता छक्का लगाकर ही खोला था जो एक रिकॉर्ड है. अल-अमिन हुसैन अपने बोलिंग एक्शन के चलते जल्द ही टीम से बाहर हो गये. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट साल 2014 में खेला था.

8. मार्क क्रैग

टेस्ट क्रिकेट में छक्का लगाकर बनाया अपना पहले रन, लिस्ट में शामिल है सिर्फ एक भारतीय खिलाडी

मार्क क्रैग टेस्ट क्रिकेट इतिहास में एकलौते बल्लेबाज़ है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर की है. साल 2014 में वेस्टइंडीज़ के खिआफ अपना डेब्यू करने वाले मार्क क्रैग ने न्यूज़ीलैण्ड के लिए सिर्फ टेस्ट क्रिकेट ही खेला है जिसका मतलब है की उन्होंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत ही छक्का लगा कर की है.

क्रैग ने अपने पहले टेस्ट में 8 विकेट अपने नाम किये थे जिसकी वजह से उन्हें मैन ऑफ़ द मैच का भी अवार्ड मिला था. न्यूज़ीलैण्ड के लिए खेले 15 टेस्ट मैचों में मार्क क्रैग ने 589 रन बानने के साथ-साथ 50 विकेट भी अपने नाम किये थे. उन्होंने आखिरी टेस्ट साल 2016 में खेला था और तभी से वो दोबारा टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए.

9. धनंजय डी सिल्वा

टेस्ट क्रिकेट में छक्का लगाकर बनाया अपना पहले रन, लिस्ट में शामिल है सिर्फ एक भारतीय खिलाडी

श्रीलंका के बैटिंग आलराउंडर धनंजय डी सिल्वा इस लिस्ट में जगह बनाने वाले पहले श्रीलंकाई खिलाडी है. उन्होंने साल 2016 में अपना डेब्यू टेस्ट मैच खेला था. ऑस्ट्रलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले धनंजय ने अपने टेस्ट करियर की पांचवी गेंद पर अपना खाता छक्के से साथ खोला था. अपनी डेब्यू सीरीज में धनंजय डी सिल्वा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडी थे.

धनंजय डी सिल्वा ने श्रीलंका के लिए अभी तक 42 टेस्ट मैच खेले है जिसमें उन्होंने 36.82 के औसत से 2614 रन बनाये है. इसमें उनके बल्ले से 8 शतक और 10 अर्धशतक निकले है. इसके अलावा वो टीम के लिए 56 वनडे मैच भी खेले हिया जिसमें उन्होंने 7 अर्धशतक के साथ 1199 रन बनाये है.

10. कमरुल इस्लाम रबी

टेस्ट क्रिकेट में छक्का लगाकर बनाया अपना पहले रन, लिस्ट में शामिल है सिर्फ एक भारतीय खिलाडी

रबी इस समय बांग्लादेश की टीम का हिस्सा है. उन्होंने साल 2016 में बांग्लादेश के लिए टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था. रबी बांग्लादेश के फ़ास्ट बॉलर है जिन्होंने अभी तक खेले 7 मैचों की 14 इनिंग्स में सिर्फ 8 विकेट अपने नाम किये है. कमरुल इस्लाम रबी ने टेस्ट क्रिकेट में खाता खोलने के लिए तीन इनिंग्स से भी ज्यादा का समय लिया. उन्होंने दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में इंग्लैंड के स्पिनर मोईन अली की गेंद पर छक्का लगाकर टेस्ट क्रिकेट में अपना खाता खोला था. साल 2018 में टीम से ड्राप होने के बाद से ही रबी अभी तक बंगलादेशी टीम का हिस्सा नहीं बन पाए है.

11. सुनील एमब्रिस

टेस्ट क्रिकेट में छक्का लगाकर बनाया अपना पहले रन, लिस्ट में शामिल है सिर्फ एक भारतीय खिलाडी

सुनील एमब्रिस इस लिस्ट में एक और वेस्ट इंडीज़ के खिलाडी है जिन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट में पहला रन छक्के के तौर पर बनाया. साल 2017 में न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफी अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले सुनील एमब्रिस पहली इनिंग में पहली ही गेंद पर हिट विकेट आउट हो गये थे जो अपने आप में रिकॉर्ड है. इसके अलावा तीसरी इनिंग में वो फिर से हिटविकेट हुए और ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गये.

इसके अलावा उन्होंने ट्रेंट बौल्ट की गेंद पर शानदार छक्का मार पर अपना टेस्ट रनों का खाता खोला और इस लिस्ट में अपनी जगह पक्की की. सुनील एमब्रिस वेस्ट इंडीज़ के लिए सिर्फ 6 टेस्ट मैच ही खेल पाए है और वर्तमान टीम से बाहर चल रहे है. उन्होंने वेस्ट इंडीज़ के लिए 16 वनडे मैच भी खेले है जिसमें उन्होंने 148 रन एक शतक के साथ बनाये है.

12. ऋषभ पन्त

Test Cricket

इस लिस्ट में शामिल एकमात्र भारतीय और सबसे नयी एंट्री ऋषभ पन्त अपनी तेज़ बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते है. साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले ऋषभ ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहले टेस्ट खेला थ. पन्त ने अपने टेस्ट करियर की दूसरी ही गेंद पर शानदार छक्का लगाकर सबसे बता दिया था की वो लम्बे समय तक टीम में बने रहने के लिए आये है. इंडियन टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने इस मैच में 22 रन बनाये थे. पन्त का पहला छक्का आदिल रशीद की गेंद पर आया था.

और पढ़िए:

IND vs SA टी20 सीरीज में ये 3 खिलाड़ी डूबा सकते है टीम इंडिया की नैय्या, सेलेक्टर्स ने मौका देकर की बड़ी गलती

ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज सदस्य को हुआ कोरोना, श्रीलंका दौरे पर बाद में लेंगे हिस्सा

दीपक चाहर ने जया संग लिए साथ फेरें, शादी के बाद दोनों ने कही दिल छू लेने वाली बात

"