Deepak Chahar

Deepak Chahar: इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने लम्बे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं. पिछले साल आईपीएल मैच के दौरान जया को पूरी दुनिया के सामने प्रपोज करने के बाद उन्होंने जया भरद्वाज से शादी रचा ली है. इस शादी में सिर्फ परिवार और करीबी रिश्तेदार ही मौजूद रहे. इस शादी के बाद अब दीपक और जया हनीमून पर जा रहे है तो उनकी भें ने एक ऐसा कमेंट किया है जो काफी वायरल हो गया है.

भाई कमर का रखना ध्यान, बहन ने दी सलाह

Deepak Chahar

शादी के बाद हनीमून पर जाने वाले दीपक चहर (Deepak Chahar) को उनको उनकी बहन मालती ने एक हिदायत भी दे डाली है. मालती ने अपने आधिकारिक इन्स्टाग्राम अकाउंट से दीपक और जया की एक गले मिलते हुए के फोटो अपने साथ अपलोड की है. उस फोटो में तीनो ही लोग काफी खुश नज़र आ रहे है.

ऐसे में अपने भाई से मजाक करते हुए उन्होंने फोटो की कैप्शन में ही दीपक चाहर (Deepak Chahar) को छेड़ने के लिए उन्हें एक अहम् सलाह भी दे डाली. चोट के कारण क्रिकेट से दूर चल रहे चाहर को मालती ने हनीमून पर पीठ का ध्यान रखने की सलाह दी. मालती ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, अब लड़की हमारी हुई. दोनों को मैरिड लाइफ के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं. दीपक चाहर हनीमून के दौरान तुम अपनी पीठ का ध्यान रखना. विश्वकप आने वाला है, इसके साथ ही मालती ने मजाक वाली इमोजी भी लगाई है.”

https://www.instagram.com/p/CeVuOLqP-30/?utm_source=ig_web_copy_link

फ़िल्मी अंदाज़ में किया था प्रोपोज

Deepak Chahar

दीपक चाहर(Deepak Chahar)  मैदान पर काफी शांत नज़र आते है लेकिन प्यार करने में दीपक ने सभी को पीछे छोड़ दिया है. हम बात कर रहे है आईपीएल 2021 की जहाँ पर उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज को मैच के बाद स्टैंड्स में हजारों लोगो की भीड़ और टीवी पर लाखों दर्शको के सामने शादी के लिए प्रपोज किया था. उन्होंने मैच के बाद अपने घुटने पर बैठ कर जया को प्रपोज किया और उनके हाँ बोलने के बाद उनको रिंग पहनाई थी. उनके इस प्रपोजल के वीडियो व फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं थीं.

Deepak Chahar रहे थे आईपीएल 2022 से बाहर

Deepak Chahar

हम आपको बता दें दीपक चाहर (Deepak Chahar) को आईपीएल 2022 से पहले मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने भारी भरकम 14 करोड़ की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था. पीठ की चोट के बाद उम्मीद थी की वो बीच टूर्नामेंट में टीम के साथ जुड़ेंगे लेकिन एनसीए में चोट से उबरने के समय दोबारा चोटिल होने की वजह से वो पुरे ही टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं खेल पाए.

और पढ़िए:

इंडियन क्रिकेटर सिर्फ खेल के साथ-साथ पढाई में भी नहीं किसी से कम, किसी ने इंजीनियरिंग तो किसी ने की एमबीए

आईपीएल 2022 में छोटा पैकेट बड़ा धमाका साबित हो रहे ये 11 खिलाडी, सभी की उम्र 23 साल से भी कम

अर्जुन तेंदुलकर क्यों नहीं बना पाए मुंबई की प्लेयिंग XI में अपनी जगह, टीम के कोच ने बताई ये बड़ी वजह