नई दिल्ली: जैसा सभी जानते है कि फेस्टिवल सीजन आने में बस कुछ दिन ही बचे हैं। दिवाली के खास मौके पर ज्यादातर सभी कंपनियां बंपर डिस्काउंट दे रही हैं। इसी कड़ी में दिवाली पर्व से पहले कार निर्माता कंपनियां ज्यादा से ज्यादा बिक्री के लिए कस्टमर्स को लुभा रही हैं। जी हां, इस साल दिवाली पर महिंद्रा अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर लेकर आई है, जिसमें कारों पर डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं। इस ऑफर में कंपनी अपनी महिंद्रा की कुछ चुनिंदा एसयूवी पर कस्टमर्स को अच्छा खासा डिस्काउंट दे रही है। तो आपको बताते हैं कि कंपनी द्वारा महिंद्रा की किस एसयूवी पर कितनी छूट दी जा रही है।
बता दें, महिंद्रा अपनी फुल साइज एसयूवी Mahindra Alturas पर 3.06 लाख रुपए तक छूट दे रही है। वहीं इस कार पर कंपनी 2.20 लाख रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दे रही है। इसके साथ ही इस पर 80 हजार से ज्यादा के फायदे भी दिए जा रहे हैं। बता दें कि, इसमें एक्सेचेंज ऑफर, कॉर्पोरेट डिस्काउंट जैसे ऑफर्स भी शामिल हैं।
62,000 रुपये तक कर सकते हैं बचत
इसके अलावा अगर आप महिंद्रा की KUV NXT 100 को अक्टूबर माह में खरीदते हैं, तो इस पर आप 62,000 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके डिजाइन और सिटिंग कंफीग्यूरेशन के मामले में यह कार बाकी कारों से काफी अलग है और इसे अभी खरीदना बेस्ट डील हो सकती है। इस कार पर मौजूदा समय में 62,000 रुपये की बचत कर सकते हैं।
Mahindra XUV 500 भी मिल रही है इतनी छूट
वहीं महिंद्रा XUV 500 को इस माह खरीदने पर भी भारी छूट दी जा रही है। इस कार को अभी खरीदने पर आप करीब 57,000 रुपये की बचत कर सकते हैं। कंपनी इस कार का फेसलिफ्ट दो बार अपडेट कर चुकी है। वहीं कंपनी अगले साल इस कार का न्यू जेनेरेशन मॉडल लॉन्च कर सकती है। बता दें कि, इस कार को पहली बार साल 2011 में लॉन्च किया था।
मारुति सुजुकी भी दे रही छूट
इस फेस्टिवल सीजन में मारुति सुजुकी भी अपनी चुनिंदा कारों पर डिस्काउंट दे रही है। जिसमें मारुति सियाज, मारुति डिजायर (प्री-फेसलिफ्ट), मारुति एस-प्रेसो शामिल हैं। बताते चलें कि कंपनी इन कारों पर कस्टमर्स को 50 हजार रुपये तक की छूट दे रही है।