Eoin Morgan: इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस समय न्यूज़ीलैण्ड से टेस्ट सीरीज खेल रही है. अपने नए कप्तान बेन स्टोक की कप्तानी में टीम अच्छा प्रदर्शन भी कर रही है लेकिन अगर हम इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर में प्रदर्शन की बात करे तो हाल ही में नीदरलैंड के खिलाफ टीम ने तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली थी. इसमें टीम ने वैसे तो तीनों मैचों में जीत दर्ज की और सीरीज अपने नाम की लेकिन टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) का प्रदर्शन काफी खराब रहा.
दो मैच में लगातार जीरो पर आउट होने के बाद तीसरे मैच से वो इंजरी के चलते बाहर हो गये थे. ऐसे में कुछ ख़बरें ऐसी सामने आ रही है जिनके अनुसार खराब प्रदर्शन के चलते मोर्गन कप्तानी छोड़ने के साथ-साथ संन्यास लेने की घोषणा भी कर सकते है.
जीता पहला वर्ल्ड कप, लेकिन अब लेंगे संन्यास
इंग्लैंड की टीम के लिमिटेड ओवर कप्तान इयोन मॉर्गन ने साल 2019 में पहली बार 50 ओवर का वर्ल्ड कप जीता था. मॉर्गन इंग्लैंड के सबसे सफल कप्तानों में से एक कहे जा सकते है. पर पिछले कुछ मैचों से मॉर्गन (Eoin Morgan) का प्रदर्शन कुछ फीका रहा है. जैसा की हम ऊपर भी बता चुके है आयरलैंड के खिलाफ वो पहले मैच में गोल्डन डक पर आउट हुए है. जहाँ पर तीन शतक देखने को मिले वही मॉर्गन पहले ही गेंद पर पवेलियन लौट गये. अपने खराब प्रदर्शन के चलते मॉर्गन काफी निराश है और रिपोर्ट्स के अनुसार वो जल्द ही अपने संन्यास की घोषणा भी कर सकते है.
जब सही नहीं लगेगा तब खत्म कर दूंगा – Eoin Morgan
मॉर्गन (Eoin Morgan) की फॉर्म उनके लिए ही नहीं बल्कि टीम के लिए भी चिंता का विषय बनी हुई है. लिमिटेड ओवर क्रिकेट में भी लगभग 3 साल से कोई शतक नहीं निकला है. टीम की जीत में मॉर्गन का योगदान कम ही रहा है. खराब फॉर्म के चलते साल 2022 में आईपीएल ऑक्शन में भी उनपर किसी टीम ने बोली नहीं लगाई जबकि आईपीएल 2021 में उनकी कप्तानी में टीम फाइनल तक पहुंची थी.
हम बता दे अपने पिछले 28 इंटरनेशनल मैचों में मॉर्गन शतक तो दूर सिर्फ 2 ही अर्धशतक लगा पाएँ है. अपनी खराब फॉर्म पर बात करते हुए मॉर्गन (Eoin Morgan) ने नेदरलैंड्स दौरे से पहले कहा था,“अगर मुझे लगेगा कि मैं अच्छा नहीं कर पा रहा हूं और मैं टीम में योगदान नहीं दे पा रहा हूं, तो मैं इसे खत्म कर दूंगा.”
जल्द हो सकता है कप्तानी में बदला
इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) को साल 2015 में वनडे टीम की कप्तानी सौपीं गयी थी. साल 2019 में वर्ल्ड कप में भी मॉर्गन की कप्तानी में उन्हें जीत मिली. लेकिन इस विश्व विजेता कप्तान का बल्ला अब काफी समय से खामोश है. इंग्लैंड क्रिकेट में हाल ही में काफी बदलाव देखने को मिले है जिसमें एशेज़ में शर्मनाक हार के बाद जो रूट ने भी अपनी कप्तानी छोड़ दी और बेन स्टोक्स नए कप्तान नियुक्त किये गये. ऐसे में रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि वो इसी हफ्ते संन्यास की घोषणा कर सकते हैं और उनकी जगह बटलर को ये जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.
और पढ़िए:
विराट नहीं कर पाएँ जो रूट का जादू कॉपी, फैन्स बोले शतक लगाना करो कॉपी, दिग्गज ने भी लिए मजे
मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह की तेज़ गेंद पर रोहित शर्मा हुए घायल, सोशल मीडिया पर वीडियो हुई वायरल