पहले सीज़न की शानदार सफलता के बाद एक बार फिर लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) एक नए सीज़न के साथ वापसी कर रहा है. सामने आई जानकारी के मुताबिक यह टूर्नामेंट 20 सितम्बर 2022 से 10 अक्टूबर 2022 के बीच खेला जायेगा. इस बार इस साल इस लीग का फॉर्मेट थोडा अलग होगा जिसमें 4 निजी स्वामित्व वाली फ्रेंचाइजी शामिल होंगी. इस साल इस लीग में आपको वीरेंदर सहवाग, इरफ़ान पठान, युसूफ पठान, प्रवीन ताम्बे जैसे इंडियन खिलाडियों के साथ कई विदेशी खिलाडी भी खेलते हुए नज़र आयेंगे.
Legends League Cricket ने जुड़ा एक और दिग्गज का नाम
हाल ही में 2019 में इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जीतवाने वाले कप्तान इयोन मोर्गन ने एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान में लौटने की घोषणा कर दी है. मोर्गन ने हाल ही में यह जानकारी दी है की वो Legends League Cricket से जुडकर क्रिकेट के मैदान में वापसी करेंगे. मॉर्गन ने दोबारा क्रिकेट में वापसी करने की बात करते हुए कहा, “मैं शानदार महसूस कर रहा हूं और लीजेंड्स का हिस्सा बनने को लेकर बेहद रोमांचित हूं. मैं दूसरे सत्र में खेलने को लेकर उत्साहित हूं.”
Just Confirmed! @Eoin16 is on board for season 2 of #LegendsLeagueCricket!@llct20 #BossLogonKaGame #BossGame #EoinMorgan pic.twitter.com/AABgNiVD9Y
— Legends League Cricket (@llct20) July 13, 2022
Legends League Cricket (LLC) के नए सीजन को लेकर सीईओ ने दिया बयान
रमन रहेजा जो इस लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) के सीईओ है. उन्होंने बताया है की दूसरा सीज़न 20 सितम्बर से 10 अक्टूबर तक खेला जायेगा. उन्होंने आगे कहा, “हमारे पास चार फ्रेंचाइजी-स्वामित्व वाली टीमें हैं, जो ओमान में 20 सितंबर से 10 अक्टूबर, 2022 के बीच 15 मैच खेल रही हैं. वर्तमान में, हमारे पास पूल में 110 शीर्ष श्रेणी के खिलाड़ी हैं, जिन्हें अगस्त 2022 की शुरुआत में प्लेयर ड्राफ्ट प्रक्रिया के माध्यम से 4 टीमों में रखा जाएगा. इसलिए लगभग 80 शीर्ष खिलाड़ी, अनिवार्य रूप से लीजेंड्स ऑफ क्रिकेट, आगामी सीज़न में खेलेंगे.”
The upcoming season of #LegendsLeagueCricket will be BIGGER than before!
– 4 Franchise owned teams
– 110 players in the pool
– 15 matches
– 1 BIG prize money
More exciting updates on #BossLogonKaGame season 2 on the way. Watch this space! @llct20 #BossLogonKaGame #Season2 pic.twitter.com/OBhnAkCdU6— Legends League Cricket (@llct20) July 5, 2022
इयोन मॉर्गन का क्रिकेट करियर
इयोन मॉर्गन इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जीतवाने वाले पहले कप्तान है. इसके साथ ही वो इंटरनेशनल क्रिकेट में दो अलग-अलग देशों के लिए शतक लगाने वाले चुंनिंदा खिलाडियों में से एक है. मॉर्गन के क्रिकेट करियर की बात करे तो उन्होंने अभी तक 16 टेस्ट, 248 वनडे और 115 टी20 इंटरनेशनल भी खेले है. उनके बल्ले से 16 टेस्ट की 24 पारियों में 700 रन 2 शतक और 3 अर्धशतकों के साथ निकले है. वनडे और टी20 क्रिकेट में उन्होंने क्रमश: 7701 रन और 2458 रन बनाये है. उनके नाम वनडे क्रिकेट में 14 शतक और 47 अर्धशतक दर्ज है.
और पढ़िए:
इंग्लैंड के खिलाफ शानदार पारी की बदौलत रोहित शर्मा बने ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़
रोहित और धवन ने शानदार प्रदर्शन के साथ सचिन – गांगुली के एलिट क्लब में हुए शामिल