T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप-2026 के लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम इंडिया की घोषणा कर दी है. अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने इस बार ईशान किशन को भी मौका दिया है. जबकि शुभमन गिल को ड्रॉप कर दिया गया है. वहीं, विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) के स्क्वाड के ऐलान के बाद सोमवार को भारत के ऑफ स्पिनर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.
T20 World Cup 2026: 14 साल का करियर किया खत्म
दरअसल, अजीत अगरकर के 15 सदस्यीय टीम इंडिया (T20 World Cup 2026) की घोषणा के बाद जिस खिलाड़ी ने संन्यास लिया है, उसका नाम कृष्णप्पा गौतम हैं. कर्नाटक के इस खिलाड़ी ने सोशल मीडिया के जरिये फैंस को जानकारी दी. इसी के साथ उनका 14 साल का क्रिकेटर करियर अब हमेशा के लिए खत्म हो गया है. बता दें कि गौतम ऑफ स्पिन के साथ-साथ निचले क्रम में धुंआधार बल्लेबाज के लिए पहचाने जाते हैं.
कृष्णप्पा गौतम का कैसा रहा क्रिकेट करियर?

कृष्णप्पा गौतम ने भारत के लिए एक वनडे मैच खेला है. वह श्रीलंका के खिलाफ 23 जुलाई 2021 में आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में शामिल थे. इस दौरान उन्होंने अपनी गेंद से एक विकेट भी अपने नाम किया था. वहीं, साल 2012 में गौतम ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ अपना रणजी ट्रॉफी डेब्यू किया था. दिलचस्प बात यह थी कि इस मैच में उन्होंने सुरेश रैना और भुवनेश्वर कुमार दिग्गज खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया था.
2016-17 का रणजी ट्रॉफी सीजन गौतम के करियर में निर्णायक मोड़ साबित हुआ. इस सीजन में उन्होंने सिर्फ आठ मैच खेले, लेकिन उनमें कुल 27 विकेट झटककर अपनी गेंदबाजी की धार को सबके सामने रख दिया.
IPL में रहे सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
कृष्णप्पा गौतम एक दौर में आईपीएल के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी रहे थे. साल 2012 की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने उनपर 9.25 करोड़ की बोली लगाई थी. लगभग 9 साल गौतम आईपीएल में अलग-अलग टीमों के लिए खेले. अपने आईपीएल करियर में वह चेन्नई के अलावा मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स जैसी टीमों के लिए खेले.
कुलदीप की छुट्टी, वाशिंगटन की एंट्री! टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए सामने आई टीम इंडिया की प्लेइंग XI
