बाबा का ढ़ाबा स्कैम मामले में गौरव ने शेयर की अपनी बैंक स्टेटमेंट, देख लोगों ने उठाया ये सवाल

गौरव वासन, जिन्होंने दिल्ली के मालवीय नगर में एक ढाबा चला रहे एक बुजुर्ग दंपति के बाबा का ढाबा वीडियो पोस्ट किया था, उन पर कुछ दिनों पहले बाबा का ढ़ाबा चलाने वाले मालिक के साथ जालसाजी करने का आरोप लगा था। अपने ऊपर लगे गलत आरोपों को गलत करार करने के लिए अपना बैंक स्टेटमेंट सबके साथ शेयर किया है, लेकिन लोगो को अभी भी उन पर भरोसा नहीं है। गौरव ने अपने बैंक स्टेटमेंट को शेयर करने के लिए फेसबुक पर अपने आधिकारिक पेज स्वाद पर पोस्ट किया।

क्या था गौरव का पोस्ट

बाबा का ढ़ाबा स्कैम मामले में गौरव ने शेयर की अपनी बैंक स्टेटमेंट, देख लोगों ने उठाया ये सवाल

गौरव ने पोस्ट किया कि बैंक द्वारा सत्यापित ट्रांसपरेंसी लिंक। जिस किसी ने भी दान दिया है वह जाकर पुन: सत्यापन कर सकता है। समर्थन के लिए धन्यवाद। उनके इस पोस्ट पर लोगों ने कमेंट भी किये है, एक ने कहा कि मैंने उनका वीडियो देखा जहां वह 20 लाख से अधिक दान देने का दावा कर रहा था और अब वह दो लाख दान करने की बात कर रहा है। कुछ गड़बड़ है। इसके अलावा एक औऱ व्यक्ति ने कमेंट कर के कहा कि कॉलम में गड़बड़ी है। वहीं अन्य ने यूजर ने इसे अनप्रोफेशनल बैंक स्टेटमेंट कहा, जिसे बहुत संपादित किया गया।

अक्टूबर में शेयर किया था वीड़ियो

बाबा का ढ़ाबा स्कैम मामले में गौरव ने शेयर की अपनी बैंक स्टेटमेंट, देख लोगों ने उठाया ये सवाल

गौरव ने अक्टूबर में ही मालवीय नगर के एक बुजुर्ग दंपति का एक वीडियो पोस्ट किया था, जो कोरोना जैसी महामारी के कारण ठीक से अपना भरन पोषण नहीं कर पा रहे थे। वीडियों में वे महामारी के कारण अपने ढाबे पर व्यापार करने में सक्षम नहीं होने के लिए आंसू बहाते नजर आए थे। वीडियो में ढाबे के मालिक कांता प्रसाद को रोती आंखों से यह कहते हुए देखा गया कि दुनिया भर में चल रही महामारी के बीच उनकी आय 100 रुपये से कम थी | ये वीडियो यूट्यूबर गौरव वासन ने शूट कर अपने चैनल पर अपलोड किया था और दिल्ली वालों से बुजुर्ग जोड़े की मदद करने का अनुरोध किया |

बाबा का ढ़ाबा स्कैम मामले में गौरव ने शेयर की अपनी बैंक स्टेटमेंट, देख लोगों ने उठाया ये सवाल

उन्होंने लोगों से पैसे दान करके उनकी आर्थिक मदद करने के लिए भी कहा | इस वीडियो के वायरल होते ही  रवीना टंडन और निमरत कौर जैसे कलाकारों ने लोगों से इस जोड़े की मदद करने का आग्रह भी किया, लेकिन फिर यूट्यूबर लक्ष्य ने गौरव पर आरोप लगाया , कि चैरिटी में मिले पैसे ढ़ाबे के मालिक को ना देकर गौरव ने खुद के पास ही रखे है। लक्ष्य के आरोपों के जवाब में गौरव वासन ने कहा कि उन्होंने कोई स्कैम नहीं किया है | गौरव वासन ने कहा कि मेरे पास 3.35 लाख रुपए इकट्ठे हुए थे, जिसमें से 2.33 लाख रुपए का चेक मैंने कांता प्रसाद को दिया है और एक लाख सीधे उनके खाते में ट्रांसफर किए हैं | इस बारे में जल्द ही अपने बैंक स्टेटमेंट को शेयर करूंगा |

 

 

 

ये भी पढ़े:

अरबपति होने के बाद भी सादगी में रहना पसंद करती है ये एक्ट्रेस |

इरफान पठान करेंगे फिर क्रिकेट मैदान में वापसी, इस टीम से खेलते आयेंगे नजर |

आईपीएल से संन्यास पर महेंद्र सिंह धोनी ने तोड़ी चुप्पी, बताया 2021 का प्लान |

चाय बेच 2 बच्चों को पढ़ाता था पिता, सोनू सूद ने ऐसे पहुंचाई मदद |

कई फेस्टिवल और स्पेशल ट्रेनें रद्द, यात्रा करने से पहले देखें ये लिस्ट |

मेरा नाम दिव्यांका शुक्ला है। मैं hindnow वेब साइट पर कंटेट राइटर के पद पर कार्यरत...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *