पिछले एक महीने में सोने की कीमतों में रफ़्तार थम गयी थी। शुक्रवार को सोना और चांदी की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की गई। 30 अक्टूबर को राजधानी दिल्ली में सोना 268 रुपये बढ़कर 50,812 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक सोने की अंतरराष्ट्रीय दाम में रिकवरी के बाद भाव में बढ़ोतरी हुई है। आज चांदी भी 1,623 रुपये बढ़कर 60,700 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई जो पिछले कारोबार में 59,077 रुपये प्रति किलोग्राम थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में ये रही कीमते
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,873 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस और चांदी 23.32 डॉलर प्रति औंस के दाम पर कारोबार कर रही थी।एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक का कहना है कि’डॉलर में गिरावट और अमेरिकी प्रोत्साहन पैकेज में देरी से सोने के भाव में देरी हुई। शुक्रवार को सोने एवं चांदी के वायदा दाम में बढ़त देखने को मिली। सुबह 10:43 बजे चार दिसंबर, 2020 को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर डिलीवरी वाले सोने का दाम 175 रुपये यानी 0.35 फीसद की तेजी के साथ 50,457 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में सुधार के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना शुक्रवार को 268 रुपये तेज़ी आई।
सोने और चांदी का भाव
पिछले कारोबारी सत्र में दिसंबर अनुबंध वाले सोने का दाम 50,282 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। इससे पहले गुरुवार को फरवरी कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का दाम 50,364 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही थी। शुक्रवार को चांदी का दाम 211 रुपये की तेजी के साथ 60,383 रुपये प्रति किलो हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर अनुबंध के लिए चांदी का दाम 211 रुपये यानी 0.35 फीसद की तेजी के साथ 60,383 रुपये प्रति किलो हो गया। इसमें 14,545 लॉट के लिए कारोबार हुआ है।
मजबूत हाजिर मांग होने की वजह से कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया। वही बाजार विश्लेषकों का कहना है कि चांदी वायदा दाम में तेजी का मुख्य कारण घरेलू बाजार में तेजी के रुख के कारण से कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करना था। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.17 फीसद की तेजी के साथ 23.40 डालर प्रति औंस हो गया।