कोरोना वैक्सीन आने के बाद खोजों में वैक्सीन लगनी शुरू हो गए हैं। उसी लगातार सोने चांदी के दाम में उतार -चढाव जारी है। सोने के दाम कोरोना काल के दौरान ऑल टाइम हाई पहुंच चुके हैं। अब तक सोने के हस्करिर भाव में गिरावट नजर आई है। अब तक सोना 7114 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की कमी आ चुका है और चांदी 10216 रुपये किलो सस्ता हो चुकी है। बात की जाए इस साल की तो 1 जनवरी 2021 के बाद सोना 1158 रुपये हुआ है जबकि चांदी 1171 रुपये की गिरावट आई है।
सर्राफा बाजार में एक जनवरी को सोने की कीमत 50298 रुपये और चांदी की कीमत 66963 रुपये पर बिकी थी। वहीं 22 जनवरी को सोना 49140 रुपये और चांदी 65792 रुपये पर बंद हुआ।
सोने की कीमत में आयी गिरावट
हाल के दिनों में सोने की कीमत ऊंचाई से गिरकर 50,000 रुपये के नीचे आया है, वही चांदी 60,000 से 65500 रुपये के दायरे में आई है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इनमें उतार- चढ़ाव जारी रह सकता है। केडिया कैपिटल के डायरेक्टर और रिसर्च हेड अजय केडिया के अनुसार स्टिमुलस पैकेज ने शेयर बाजारों के लिए स्टेरॉयड का काम किया।
कोरोना महामारी भारत में आने के बाद मार्केट गिर गया था। साल 2007 में सोना 9 हजार रुपए प्रति दस ग्राम के आसपास था, 2016 में 31 हजार रुपए प्रति दस ग्राम तक पहुंच गया था। नौ साल में तीन गुना से ज्यादा बढ़ोतरी हुई है जब-जब ब्याज दरें घटती हैं, तब सोने में निवेश बढ़ता है। कोरोना महामारी के चलते शेयर मार्केट में जो गिरावट आई थी, लेकिन अब बाजार में काफी सुधार आया है।
अगस्त माह में ऑल टाइम हाई हुआ था सोना
साल 2020 में अगस्त महीने में सर्राफा विमानों में सोने का कारोबार भाव 56254 खुला। सात अगस्त को सोना ऑल टाइम हाई था। फिर शाम को गिरावट के बाद 56126 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। बात की जानी चांदी की तो इस दिन यह 76008 रुपये प्रति किलो के रेट से खुला था और 75013 रुपये पर बंद हुआ था।
एक्स पर चांदी की कीमत 25 अप्रैल 2011 को रिकॉर्ड 73,600 रुपये प्रति किलो तक उछला था, लेकिन शेयर बाजार में चांदी की कीमत साल 2011 में 77,000 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई थी। 16 मार्च 2020 को सोने की कीमत 38,400 रुपये प्रति 10 ग्राम थी।