Google की Pixel सीरीज लगता है इस साल इंडियन मार्किट में देखने को मिलने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक Pixel 6a को जल्द ही लांच करने वाली है. कंपनी का मिड रेंज Pixel 6a अपने पुराने साथियों Pixle 4a और Pixel 5a की तुलना में जल्द लांच किया जा सकता है. कंपनी अपने इस फोन में Tensor चिपसेट का इस्तेमाल कर सकता है. तो चलिए नज़र डालते है डिवाइस के फीचर और लांच डेट से जुडी जानकारी:
Google Pixel 6a की लांच डेट
गूगल से जुडी नयी रिपोर्ट के अनुसार Google Pixel 6a को मई महीने में लांच किया जा सकता है. Pixel 5a को अगस्त महीने पेश किया था वही पर Pixel 4a को भी अगस्त महीने में किया गया था. अब उम्मीद की जा रही है की कंपनी मई महीने में आयोजित होने वाले गूगल डेवलपर इवेंट में Pixel 6a को मार्किट में उतारा जा सकता है.
Google Pixel 6a को Google Tensor GS101 SoC के साथ पेश किया जा सकता है. यह Google Pixel 6 और Pixel 6 Pro में दिया जा सकता है. इसके अलावा, अपकमिंग स्मार्टफोन को कथित तौर पर इसके ड्यूल रियर कैमरा सेटअप में 12.2-मेगापिक्सल का Sony IMX363 सेंसर दिया जा सकता है.
नवंबर में, Google Pixel 6a के कुछ रेंडर ऑनलाइन सामने आए थे जिसमें दिखाया गया था कि स्मार्टफोन में सेल्फी कैमरा के लिए होल-पंच कटआउट दिया जा सकता है. साथ ही 3.5 मिमी हेडफोन जैक और ड्यूल रियर कैमरा सेटअप भी दिया जा सकता है. रेंडर्स के मुताबिक, मिड-रेंज स्मार्टफोन में ग्लास बैक के साथ टू-टोन फिनिश दी जा सकती है. अन्य Pixel 6 सीरीज मॉडल के जैसे ही इसमें ड्यूल रियर कैमरा दिए जा सकते हैं.
ये भी पढ़े:
OnePlus भारत में जल्द लांच कर सकता है अपना नया स्मार्टफोन, जाने कीमत और खूबियां
अब बिना इंटरनेट कर पाएंगे UPI से पेमेंट, सरकार कर रही है नयी तकनीक पर काम
काफी कम कीमत में Google ला रहा है फोल्डेबल स्मार्टफोन, आकर्षक फीचर्स के साथ मिलेगी ढेर सारी खूबियां