शानदार बल्लेबाज़ी से कप्तान हार्दिक पंड्या हुए फुल ऑन इम्प्रेस, टेक्टर को दिया बैट के तौर पर ख़ास गिफ्ट

Harry Tector: भारतीय टीम के आयरलैंड दौरे का आगाज हो चूका है. सीरीज के पहले टी20 मैच में इंडियन टीम ने सात विकेट से एक आसान जीत दर्ज की है. मैच में आयरलैंड के टॉप तीन खिलाडी अच्छा स्कोर बनाने में सफल नहीं रहे और 22 रन पर अपने तीन विकेट गवां दिए. इसके बाद क्रीज पर आये हैरी टेक्टर ने शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 33 गेंदों में 64 रन की पारी खेली. इसी पारी की मदद से आयरलैंड में 12 ओवर में 108 रन का अच्छा स्कोर बनाया था.

पॉल स्‍टर्लिंग और गारेथ डेलानी जैसे अनुभवी खिलाडियों के जल्द आउट होने के बाद टेक्टर (Harry Tector) ने टीम की वापसी करवाई है. दायें हाथ के बल्लेबाज़ ने शानदार शॉट्स लगाये है और अपने करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया है. इतनी शानदार पारी के बाद अपनी ही टीम नहीं बल्कि इंडियन टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने भी उनकी काफी तारीफ की है और उन्हें एक ख़ास गिफ्ट भी दिया.

जल्द मिलेगा आईपीएल में मौका – पंड्या ने किया बैट गिफ्ट

शानदार बल्लेबाज़ी से कप्तान हार्दिक पंड्या हुए फुल ऑन इम्प्रेस, टेक्टर को दिया बैट के तौर पर ख़ास गिफ्ट

भारतीय कप्‍तान हार्दिक पांड्या ने युवा बल्‍लेबाज (Harry Tector) की तारीफ की और कहा कि वो उन्‍हें भविष्‍य में ऐसे ही बेहतरीन बल्‍लेबाजी करते हुए देखना पसंद करेंगे. पांड्या ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, हैरी टेक्‍टर (Harry Tector) ने कुछ आकर्षक स्‍ट्रोक्‍स खेले. वो सिर्फ 22 साल के हैं. मैंने उन्‍हें गिफ्ट में बल्‍ला दिया है ताकि वो कुछ ज्‍यादा छक्‍के जमा सके और रन बनाएं. हो सकता है कि उन्‍हें आईपीएल अनुबंध भी मिल जाए. मैं उन्‍हें शुभकामनाएं देता हूं. उन पर ध्‍यान देने की जरूरत है. उन्‍हें सही मार्गदर्शन देने की जरूरत है. यह हमेशा क्रिकेट के बारे में नहीं, बल्कि सही लाइफस्‍टाइल और दांव पर क्‍या लगा है, उस बारे में भी हो सकती है. अगर आप उसका प्रबंधन करते हैं तो मुझे भरोसा है कि न सिर्फ आईपीएल बल्कि पूरी दुनिया की लीग में मौका मिलेगा.”

शानदार बल्लेबाज़ी पर कप्तान बलबर्नी ने की तारीफ

Harry Tector

आयरलैंड के कप्‍तान एंडी बलबर्नी ने भी टेक्टर की तारीफ की. हार के बाद उन्होंने कहा, “हमने अच्छा अनुभव किया.  यह एक अच्छी टीम है.  हम बस एक अच्छी शुरुआत करना चाहते थे, टेक्टर (Harry Tector) से भी हमारी यही बात हो रही थी, लेकिन हमारी गेंदबाजी इस बार कुछ खराब हुई. विकेट अच्छा था, हम कोशिश करेंगे कि अगले मैच में वापसी करें.”

Harry Tector का क्रिकेट करियर

शानदार बल्लेबाज़ी से कप्तान हार्दिक पंड्या हुए फुल ऑन इम्प्रेस, टेक्टर को दिया बैट के तौर पर ख़ास गिफ्ट

हैरी टेक्‍टर (Harry Tector) आयरलैंड के एक युवा बल्लेबाज़ है जिनकी उम्र सिर्फ 22 साल है. उनके क्रिकेट करियर की बात करे तो उन्होंने अभी तक 20 वनडे और 33 टी20 मैच खेले है. 20 वनडे में उन्होंने 670 रन 41.88 के एवरेज से बनाये है. इस दौरान उन्होंने 7 अर्धशतक भी लगाये है.  साथ ही उन्होंने वन डे क्रिकेट में गेंदबाजी भी है जिसमें एक विकेट उनके नाम दर्ज है. टी20 क्रिकेट में 33 मैच में उन्होंने 26.26 के एवरेज से 604 रन बनाये है जिसमें उनके नाम 3 अर्धशतक दर्ज है.

और पढ़िए:

ख़राब फॉर्म के चलते इंग्लैंड का विश्व कप विजेता कप्तान मॉर्गन जल्द कर सकते है संन्यास की घोषणा

आयरलैंड मैच के दौरान यह विस्फोटक खिलाडी हुआ चोटिल नहीं की बल्लेबाजी, कप्तान ने बताई पूरी बात

208kmph के साथ भुवनेश्वर कुमार ने किया सबको हैरान, तकनीकी खराबी के चलते तोडा ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

"