T20 World Cup 2022 : टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच 4 विकट से अपने नाम किया। इस जीत में भारतीय स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) का सबसे ज्यादा योगदान रहा है। इस मैच के दौरान कोहली ने 53 गेंदों में 82* रनों की पारी खेली। बता दें कि रन बनाने की कोशिश में लगे विराट कोहली ने 19वें ओवर में तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ की गेंद पर दो छक्के लगाए।
इन्हीं दो छक्कों की बदौलत पूरे मैच का रूख ही बदल गया था। वहीं जीत के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने उन दो छक्कों के बारे में बात करते हुए कहा कि, वो छक्के केवल विराट ही लगा सकते थे।
Hardik Pandya ने की विराट की तारीफ

दरअसल पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय टीम को आखिरी आखिरी 8 गेंदों में 28 रनों जरूरत थी। ऐसे में 19वां ओवर में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ के समय पर विराट (Virat Kohli) ने लगातार 2 छक्के लगाए। इन दो छक्कों ने ही टीम इंडिया की जीत पक्की की और आखिरी ओवर में टीम इंडिया को सिर्फ 16 रन बनाने थे। आखिर में विराट ने अपना बल्ला चलाया और जिस मैच को जीतने की उम्मीद भी नहीं रही थी, उस मैच को अपने नाम किया।
हार्दिक ने विराट के दो छक्के बताए खास

बता दें कि हार्दिक (Hardik Pandya) ने बीसीसीआई से बातचीत में कहा कि,
“मैंने अपने करियर में बहुत छक्के लगाए हैं लेकिन वो दो खास हैं और मेरे दिल में उनकी बहुत जगह है क्योंकि वो हमारे लिए बहुत मायने रखते हैं। मैंने बहुत मैच खेले लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोहली के अलावा कोई भी वो दो शॉट्स नहीं खेल पाएगा।”
जीत के लिए संघर्ष कर रही थी टीम इंडिया

हार्दिक (Hardik Pandya) ने आगे कहा कि,
“सबसे अच्छी बात यह थी हमने सब ने साथ में संघर्ष किया। यह उतना खास नहीं होता अगर हम पहले ही तेज़ी से बल्लेबाज़ी करते। विराट ने अविश्वसनीय शॉट्स खेले। यह इसलिए भी खास था कि हमें इस पता था कि हम जीत के लिए संघर्ष कर रहे हैं।”
भारतीय खिलाड़ियों ने किया कठिन परिश्रम

हार्दिक (Hardik Pandya) ने बीसीसीआई से बीतचीत में आगे कहा,
“मैंने उस दौरान अपनी टीम में दबाव देखा था। ऐसे में मैं यह कहना चाहूंगा कि, कई लोग बड़े मैचों में दवाब महसूस करते है और जानते है कि उनके लिए जीत कितनी मायने रखती है। लेकिन हमने इस दौरान बहुत कठिन परिश्रम किया और जीत हासिल की। हम सभी एक – दूसरे से बेहद खुश थे।”
हार्दिक (Hardik Pandya) ने आगे कहा कि,
“मैं सुन्न था, हालांकि जब मैं मैदान में उतरा तो बहुत खुश था। जब मैं राहुल द्रविड़ सर से बात कर रहा था तो उस समय वह तनाव में थे। लेकिन उन्होंने मुझसे कहा, ‘तुमने बहुत कुछ किया है और अब शांत रहो।”
यह भी पढ़िये :