Mohammed Shami: टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की चर्चा हर तरफ हो रही है. शमी ने इस विश्व कप (World Cup 2023) में अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है और खुद को साबित किया है. वह विश्व कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस विश्व कप के शुरुआती कुछ मैचों में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. लेकिन बाद में उन्हें शार्दुल ठाकुर की जगह टीम में मौका दिया गया और उन्होंने इस मौके का पूरा फायदा उठाया. अब उनकी कामयाबी को देखकर उनके बड़े भाई ने उनकी सफलता का राज बताया है।
Mohammed Shami करते हैं खूब मेहनत
मोहम्मद शमी अब तक 3 मैचों में 14 विकेट लिए हैं, जिसमें से दो बार उन्होंने 5 विकेट लिए हैं और दो बार प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड जीता है. अब उनके बड़े भाई मोहम्मद हसीबने उनकी कामियाबी का राज बताया है. उन्होंने कहा,
“मोहम्मद शमी के प्रदर्शन और उनके वर्ल्ड रिकॉर्ड से परिवार के लोग खुश है. हम सब को उम्मीद है वह भारत को विश्व कप जिताएंगे. उनको ये सफलताएं तो मिलनी ही थीं क्योंकि वो इसके लिए काफी मेहनत करते हैं. यहां तक कि जब वह घर आते हैं तो अपना ज्यादातर समय क्रिकेट की प्रैक्टिस और जिम में बिताते हैं। दिन के 2 बजे से लेकर रात के 10 बजे तक वह या तो क्रिकेट के मैदान पर समय बिताते हैं या फिर जिम में पसीना बहाते हैं. क्रिकेट के प्रति उनका जुनून ही उन्हें बाकी सभी से अलग बनाता है।”
शमी ने किया जोरदार कमबैक
मोहम्मद शमी का साल 2018 में अपनी पत्नी हसीन जहां के साथ काफी विवाद हुआ था और यह शमी के लिए काफी बुरा दौर था। उन पर कई बेबुनियाद आरोप भी लगाए गए. इसके लिए उन्हें कुछ महीनों तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा. लेकिन उन्होंने उम्मीद नहीं खोई. उन पर लगे सभी आरोप बेबुनियाद साबित हुए और उन्होंने जबरदस्त वापसी की. उनके भाई ने अंत में कहा, “उन्हें पूरी उम्मीद है कि हम विश्व कप जीतेंगे. यहां हम सभी विश्व कप जीतने के लिए दुआ कर रहे हैं. हम सभी की दुआ है कि भारत एक बार फिर फाइनल में पहुंचे और एक बार फिर से विश्व कप हमारा हो.”