IPL 2022 टूर्नामेंट 26 मार्च से शुरू हो चूका है. इस साल इवेंट में आपको 10 टीम्स देखने को मिल रही है. इस बार आईपीएल इंडिया में भी हो रहा है जिस वजह से दर्शकों और और भी ज्यादा उत्साह है. दुनिया की सबसे ज्यादा लोकप्रिय T20 सीरीज में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को मिलती और यही इस लीग की सबसे ख़ास बात है. अभी तक हुए 5 मैचों में दो बार 200 का आकंडा पार किया जा चूका है.
पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम कितना भी स्कोर बना ले मैच देखने का मज़ा तभी आता है जब लक्ष्य का पीछा करने उतरनी टीम भी उस टारगेट को हासिल करने में पूरी ताकत लगा दे. आज हम ऐसे ही मैचों की बात करेंगे जहाँ पर IPL इतिहास के कुछ टॉप टीम स्कोर बने लेकिन उनको सफलतापूर्वक हासिल भी कर लिया है.
Top 5 Highest Run Chases in IPL
5. Punjab Kings – 211/4 vs SRH (206)
इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर आता है साल 2014 का एक शानदार मैच को राजस्थान पंजाब और हैदराबाद के बीच खेला गया था. इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हैदराबाद ने 205 रन का बड़ा स्कोर 5 विकेट के निकसान पर बनाये थे. जिसमें नमन ओझा ने सिर्फ 36 गेंदों में 79 रन बनाये थे.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब ने इस बड़े स्कोर को 8 बॉल्स बाकि रहते हुए ही प्राप्त कर लिया था. इस जीत में रिद्धिमान साहा और मनन वोहरा की बेहतरीन बल्लेबाज़ी के अलावा मैक्सवेल ने भी शानदार 22 गेंद में 43 रन बनाकर टीम को जीत दिलवाई थी.
4. Delhi Capitals – 214/3 vs GJ (208)
इस लिस्ट में अगला नंबर आता है साल 2017 में खेले गये दिल्ली और गुजरात के IPL के 42th मैच का. इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात ने दो विकेट जल्दी गिरने के बाद सुरेश रैना (77 रन, 43 बॉल्स, 5x4s, 4x6s), दिनेश कार्तिक (65 रन, 34 बॉल्स, 5x4s, 5x6s) की शानदार बल्लेबाज़ी के दम पर 208 का विशाल स्कोर बनाया था.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली ने संजू सेमसन (61 रन, 31 बॉल्स, 7x6s) और रिषभ पन्त (97 रन, 43 बॉल्स, 6x4s 9x6s) की शानदार बल्लेबाज़ी के दम पर लगभग 2 ओवर पहले ही इस स्कोर को प्राप्त कर लिया. हम बता दें गुजरात ने `12 एक्स्ट्रा रन भी दिए थे.
3. Rajasthan Royals – 217/7 vs DC (214)
तीसरे नंबर पर आता है IPL के फर्स्ट सीज़न के 9th मैच का जिसमें Deccan Chaargers और Rajasthan Royals आमने सामने थे. इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए डेक्कन चार्जर्स ने 214 रन का विशाल स्कोर एंड्र्यू साइमंड्स की तूफानी पारी (117र न, 53 बॉल्स, 11x4s 7x6s) के बदोलत बनाया.
इसके बाद उतरी राजस्थान की टीम ने Gream Smith (71 रन, 45 बॉल्स, 9x4s 2x6s) और युसूफ पठान (61 रन, 28 बॉल्स, 4x4s 6x6s) के ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के दम पर 1 बॉल पहले ही प्राप्त कर लिया. इसके साथ यहाँ पर कैफ और शेन वार्न का भी योगदान महत्वपूर्ण रहा.
2. Mumbai Indians – 219/6 vs DC (214)
आईपीएल के पिछले सीज़न में ही आईपीएल इतिहास का दूसरा सफल रन चेज़ देखने को मिला था. ये मैच IPL की सबसे सफल दो टीमों मुंबई और चेन्नई के बीच खेला गया था. इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए CSK ने फाफ डू प्लेस्सिस (50 रन, 28 बॉल्स, 2x4s 4x6s), मोइन अली (58 रन, 36 बॉल्स, 5x4s 5x6s) और अम्बाती रायडू तो तूफानी 72 रनों (27 बॉल्स, 4x4s 7x6s) की बदौलत 218 रन का पहाड़ सा स्कोर बनाया था.
इसके बाद मुंबई इंडियन ने अच्छी शुरुआत के बाद Kieron Pollard (87 रन, 34 बॉल्स, 6x4s 8x6s) की मदद से इस बड़े लक्ष्य को हासिल किया था. पोलार्ड ने लास्ट ओवर में 16 रन बना कर अपनी टीम को जीत हासिल करवाई थी. इसके लिए पोलार्ड को मैन ऑफ़ दी मैच का अवार्ड भी मिला था.
1. Rajasthan Royals – 226/6 vs Punjab (223)
साल 2020 में खेले गये IPL में एक बार फिर से राजस्थान ने एक बड़े लक्ष्य का पीछा काफी तेज़ी और आसानी से किया था. इस बार सामने पंजाब की टीम थी. जिसने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 223 रन का बड़ा स्कोर सिर्फ 2 विकेट खो कर बनाया था. इस पारी में Mayanak Aharwal ने सिर्फ 50 बॉल्स खेल कर 106 रन की शानदार शतकीय पारी खेली थी.
लेकिन राजस्थान ने एक बार फिर से संजू सैमसन (85 रन, 42 बॉल्स, 4x4s 7x6s) और स्टीवन स्मिथ (50 रन, 27 बॉल्स, 7x4s 2x6s) की बदौलत अच्छी शूरुआत की और राहुल तेवतिया के दो ओवर में कुल 7 छक्के लगाने से जीत प्राप्त की. राजस्थान रॉयल ने यह मैच 4 विकेट खोकर ३ गेंद शेष रहते ही जीत लिया था.
यह भी पढ़िए:
IPL के यह टॉप 5 बल्लेबाज़ जिन्होनें लगाये सबसे ज्यादा उम्र में ताबड़तोड़ शतक
20वें ओवर में सबसे ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के लिए फेमस हैं ये 5 भारतीय खिलाड़ी, चौका सकता है पहला ही नाम
IPL में छक्कों की बारिश करते हैं यह 5 बल्लेबाज़, जानिए आपका पसंदीदा प्लेयर कौन से नंबर पर है