Posted inक्रिकेट

T20 WC 2026 पर लटक गई इन 3 खिलाड़ियों की कुर्सी, अफ्रीका में फेल होते ही गंभीर दिखा देंगे बाहर का रास्ता

If These Three Players Don'T Perform Well In T20S, They Will Be Dropped From The T20 World Cup 2026 Squad.
If these three players don't perform well in T20s, they will be dropped from the T20 World Cup 2026 squad.

T20 WC 2026: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 दिसंबरसे पांच मैचों की टी20 सीरीज के शुरूआत होने जा रही है. इस श्रृंखला के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्क्वाड घोषित कर दिया है. इस दौरान कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की नजर तीन खिलाड़ियों पर रहेगी. अगर ये प्लेयर्स टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कप पाए तो गंभीर इन्हें विश्व कप 2026 (T20 WC 2026) से बाहर कर देंगे. ऐसे में इन खिलाड़ियों पर बेहतरीन प्रदर्शन का प्रेशर है. आइए तो जानते हैं कौन हैं ये तीन खिलाड़ी?

T20 WC 2026: इन तीन खिलाड़ियों पर मंडराया खतरा

1.जितेश शर्मा

लिस्ट में पहला नाम जितेश शर्मा का है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की T20 सीरीज में कोच गंभीर ने उन्हें भी जगह दी है. हालांकि ये तय नहीं है कि जितेश को प्लेइंग XI में खेलने का मौका मिलेगा या नहीं. अगर वह खेलते हैं तो किसी भी हाल में बेहतर प्रदर्शन करना होगा. वरना कोच गंभीर t20 विश्व कप से भारतीय खिलाड़ी का पत्ता साफ कर सकते हैं. बता दें कि अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में जितेश ने 2023 में एशिया कप में डेब्यू किया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच में 19 गेंदों पर 35 रन बनाए थे. अब तक वह भारत के लिए 12 मुकाबले खेल चुके हैं.

2.वाशिंगटन सुंदर

लिस्ट में दूसरा नाम भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर का नाम हैं. चयनकर्ताओं ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्हें भी मौका दिया है. हालांकि सुंदर को एशिया कप में जगह नहीं मिली थी. लेकिन कोच गंभीर ने वर्ल्ड कप 2026 से पहले युवा खिलाड़ी को चांस दिया है.अगर वाशिंगटन सुंदर बल्ले और गेंद से कुछ खास नहीं कर पाते हैं तो गौतम गंभीर उन्हें दूध में पड़ी मक्खी की तरह साफ कर देंगे.

3.हर्षित राणा

इस लिस्ट में तीसरा नाम हर्षित राणा का है. लेकिन हर्षित को पिछले लंबे वक्त से हर सीरीज में खेलने का मौका मिल रहा है. हालांकि उनका टी20 रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है. अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ हर्षित राणा का प्रदर्शन निराशाजनक रहा तो कोच गंभीर को उन्हें खुद विश्व कप 2026 (T20 WC 2026) टीम से बाहर का रास्ता दिखाना होगा. क्योंकि हर्षित की वजह से गंभीर पर भी प्रेशर बना हुआ है. लिहाजा, 23 वर्षीय गेंदबाज को खुद को साबित करना पड़ेगा. जब ही वह टीम इंडिया का हिस्सा बने रह सकते हैं.

ये भी पढ़ें : श्रेयस अय्यर या ऋतुराज गायकवाड़? टीम इंडिया के ‘नंबर-4’ की आर अश्विन ने सुलझाई पहेली

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...