IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसा होगा भारतीय स्क्वॉड , एक मैच विनर खिलाड़ी की वापसी तय, तो दूसरा हुआ बाहर ∼
IND vs NZ: बांग्लादेश के बाद भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। पिछले साल टीम इंडिया ने शिखर धवन की अगुवाई में न्यूजीलैंड दौरा किया था। जिसमें टीम इंडिया ने 1-0 से ये श्रृंखला अपने नाम की थी। अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ टीम इंडिया कीवी खिलाड़ियों से पिछली हार का बदला लेने के लिए उतरेगी। जबकि न्यूजीलैंड पिछली जीत को फिर से दोहराना चाहेगी। चलिए जानते है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का स्क्वॉड कैसा होने वाला है।
कीवी टीम के खिलाफ ऐसा होगा भारतीय स्क्वॉड

दरअसल, इस साल भारत में वनडे विश्व कप का आयोजन होना है। जिसके चलते वनडे सीरीज काफी अहम मानी जा रही है। भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 18 जनवरी से लेकर 24 जनवरी खेली जानी है। हालांकि इस सीरीज में बोर्ड वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए सीनियर खिलाड़ियों को ज्यादा तवज्जो दे सकता है। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह पूरी तरह से फिट न होने के कारण इस श्रृंखला से बाहर रह सकते हैं। जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी वापसी पर अभी भी संदेह जारी है।
रवींद्र जडेजा और शिखर धवन की हो सकती है वापसी

बता दें कि कीवी टीम के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज में शिखर धवन की पर सभी की निगाहें टीकी हुई है। हालांकि ख़राब फॉर्म के कारण उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टीम से बाहर रखा गया था। ऐसे में न्य़ूजीलैंड के खिलाफ उनकी वापसी के कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं, लंबे समय से चोटिल होने के कारण टीम से बार चल रहे रवींद्र जडेजा की वापसी को लेकर भी चर्चाओं जोरों पर है। फैंस भी उन्हें अब फिर से मैदान पर खेलता हुआ देखना चाहते हैं। लिहाजा, रवींद्र जडेजा की कीवी टीम के खिलाफ वापसी पक्की मानी जा रही है।
टीम इंडिया की संभावित 17 सदस्यीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह.
यह भी पढ़िये :बड़ी खबर: तीसरे 0DI से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, अचानक तबियत खराब होने के कारण यह खिलाड़ी हुआ बाहर