Posted inक्रिकेट

भारत इंग्लैंड टी20 सीरीज में यह 3 खिलाडी सिर्फ पानी पिलाते नजर आ सकते हैं

भारत इंग्लैंड टी20 सीरीज में यह 3 खिलाडी सिर्फ पानी पिलाते नजर आ सकते हैं

हाल ही में भारत ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 3-1 से करारी शिकस्त दी थी, जिसके बाद अब 12 मार्च को एक बार फिर अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में इन दोनों के बीच टी20 सीरीज का आगमन होने जा रहा है.

इस टी 20 सीरीज के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने 19 सदस्यों की टीम का चुनाव किया था जिसमे बदलाव भी किये गये है, साथ ही कई युवा खिलाडियों को टीम में खलेने का मौका भी दिया गया है, ऐसे में कई खिलाडी टीम में ऐसे भी होंगे जिनकी सीरीज बेंच पर बैठ कर निकल जायेगी.

आज हम आपको इस आर्टिकल में ऐसे 3 खिलाडियों के बारे में बताने जा रहे है.

ईशान किशन

आईपीएल

इस लिस्ट में जिस खिलाडी का पहला स्थान है वो है युवा खिलाडी ईशान किशन यह युवा विकेटकीपर – बल्लेबाज है, इनके प्रदर्शन के बदौलत ही इनको इंग्लैंड के खिलाफ टीम में जगह दी गयी थी, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने जिस तरह का प्रदर्शन दिखाया है उसके बाद यह कहना मुश्किल होगा कि ईशान को टीम में जगह मिलेगी.

ऋषभ पंत के शानदार फॉर्म में होने के कारण से एक बात तय है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ कोई एक्सपेरिमेंट नही करेंगे, और पंत के साथ मैदान पर उतरेंगे. अब ऐसे में ईशान किशन को पूरी सीरीज के दौरान ही बेंच पर बैठे रहना पड़ सकता है.

अक्षर पटेल

भारत इंग्लैंड टी20 सीरीज में यह 3 खिलाडी सिर्फ पानी पिलाते नजर आ सकते हैं

अक्षर पटेल ने घरेलू स्तर पर अपनी टीम के लिए 151 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 21.73 के औसत से 1695 से रन बनाए और 28.68 के औसत से 127 विकेट भी चटकाए हैं, मगर ये कहना गलत नहीं होगा की इंग्लैंड के खिलाफ टी20आई सीरीज के दौरान ये खिलाड़ी बेंच  पर ही बैठे नजर आएंगे,

ऐसा हम इसलिए बोल रहे है क्योंकि भारतीय चयनकर्ताओं ने भले ही पटेल को इंग्लैंड के खिलाफ टीम में शामिल किया हो लेकिन प्लेइंग इलेवन कॉम्बिनेशन  को देखते हुए युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर कप्तान कोहली की स्पिन गेंदबाजी इकाई का हिस्सा बनेंगे उनका पुराना प्रदर्शन टीम के लिए काफी फायदेमंद रहा है.

बात अगर पटेल के प्रदर्शन की हो तो इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में रविंद्र जडेजा की जगह प्लेइंग इलेवन में जगह बनाई और ऐसा प्रदर्शन किया, जो वाकई काबिल-ए-तारीफ रहा। स्पिनर ने 3 मैचों में 27 विकेट अपने नाम किये हैं.

राहुल चाहर

भारत इंग्लैंड टी20 सीरीज में यह 3 खिलाडी सिर्फ पानी पिलाते नजर आ सकते हैं

वरुण चक्रवर्ती की जगह टीम में चयनकर्ताओं ने स्टैंडबाई राहुल चाहर को रखा है, हुआ कुछ ऐसा कि हाल में वरुण फिटनेस टेस्ट में फ़ैल हो गए बीसीसीआई द्वारा उनको कई मौके दिए गये पर वो उन पर खरे नही उतर सके, ऐसे में राहुल चाहर को टीम में जगह दी गयी है.

राहुल को टीम में खेलने का मौका इसलिए नहीं मिलेगा क्योंकि अभी टीम में पहले से युज्वेंद्र चहल और वाशिंगटन सुंदर खेल रहे है जिन्होंने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित कर रखा है, वही राहुल ने एक टी20आई मैच खेला है, जिसमें उनके नाम पर एक विकेट दर्ज है  जो इनके तुलना में बहुत कम हैं.