गुजरात टाइटन्स की जीत के बाद भी ट्रोल हो रहा ये इंडियन आलराउंडर, फैन बोले - क्यो रखा है इसको टीम में

Vijay Shankar: IPL 2022 में इस साल शामिल हुई नयी टीम गुजरात टाइटन्स ने गुरूवार को खेले गये मैच में राजस्थान को 37 रनों से करारी शिकस्त दी. इस मैच में टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने शानदार 52 गेंदों में 87 रन की पारी खेली. टीम चौथी जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुँच गयी है. जीत के बावजूद टीम के एक आलराउंडर काफी ट्रोल हो रहा है. सोशल मीडिया पर इस खिलाडी को टीम से बाहर करने तक की बात की जा रही है. चलिए नजर डालते है पूरी खबर पर:

फैन्स बोले – टीम क्या एक्स्ट्रा में भी मत नहीं दो जगह

Vijay Shankar

गुजरात टाइटन्स की टीम में शामिल आल राउंडर विजय शंकर कल के मैच में जीत के बाद भी ट्रोल किये जा रहे है. शंकर ने कल के मैच में काफी खराब प्रदर्शन किया है. अभी तक खेले गये आईपीएल 2022 शंकर को टीम ने 3 मैच में खिलाया है और 3 मैच में उन्होंने सिर्फ 19 रन बनाये है और एक भी विकेट नहीं लिया है. राजस्थान के खिलाफ विजय शंकर 3 नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और कुलदीप सेन की गेंद पर सिर्फ 2 रन बनाकर वापस लौट गए. वहीं गेंद से भी वो कोई खास कमाल करने में एकदम नाकाम रहे.

Vijay Shankar को लेकर सोशल मीडिया पर फैन है नाराज़

https://twitter.com/Shantanu630/status/1514600887653904389

https://twitter.com/ArnavKu37840248/status/1514477298900090880

https://twitter.com/ShaheenHypebot/status/1514601258422005764

https://twitter.com/cricbrij/status/1514602858259226628

https://twitter.com/rajdeepcric/status/1514600367647981587

https://twitter.com/sailor_pranav/status/1514600478243364869

यह भी पढ़िए:

अमित मिश्रा ने की सोशल मीडिया पर RCB की खिचाई, आरसीबी फैन्स ने सिखाया सबक

IPL में ये टीम 5 जीती है सबसे ज्यादा रनों के अंतर से, एक टीम ने किया है 3 बार यह कारनामा

शिखर धवन ने छोड़ा विराट कोहली को पीछे, बने ऐसा करने वाले आईपीएल के पहले बल्लेबाज़