Rrvskkr

Riyan Parag: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में अच्छी शुरुआत करने वाली राजस्थान की टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर बनी हुई है. टीम भले ही जीत रही है लेकिन अब टीम पर नेपोटिज्म का इलज़ाम लग रहा है. हम बात करे थे है असम के क्रिकेट रियान पराग की जिनके चाचा राजस्थान रॉयल्स मैनेजमेंट में शामिल है और इसी के चलते उनको काफी आलोचना का सामना करना पड रहा है. आईपीएल में उनके खराब प्रदर्शन के बावजूद भी उनको प्लेयिंग XI में जगह मिलने पर दर्शक काफी मजाक बना रहे है.

रिलीज़ करने के बाद दोबारा खरीदा

राजस्थान रॉयल के इस फ्लॉप बल्लेबाज़ को मिल रहे ज्यादा मौकों पर फैन्स भडके, बोलो क्रिकेट में भी 'नेपोटिज्म'

राजस्थान रॉयल्स ने रियान पराग को आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज़ कर दिया था, लेकिन एक बार फिर से 3.8 करोड़ रुपये में उन्हें दोबारा खरीद लिया. हालांकि, दोबारा खरीदने की वजह पराग (Riyan Parag) का लोअर आर्डर में बल्लेबाज़ी करना बताया गया. और हम भी यह मान सकते है कि युवा खिलाड़ी लोवर ऑर्डर में बल्लेबाजी करता है और उसे कम गेंदें खेलने के लिए मिलती हैं. लेकिन यह भी सच है की उन्होंने कई बार अपना विकेट गलत शॉट खेलते हुए गवायाँ है.

Riyan Parag का आईपीएल प्रदर्शन

राजस्थान रॉयल के इस फ्लॉप बल्लेबाज़ को मिल रहे ज्यादा मौकों पर फैन्स भडके, बोलो क्रिकेट में भी 'नेपोटिज्म'

पराग ने 2019 में डेब्यू के बाद से आईपीएल में केवल राजस्थान रॉयल्स के लिए खेला है. रियान पराग ने अब तक 28 पारियों में 15.48 के औसत और 120.19 के स्ट्राइक-रेट से महज 387 रन बनाए हैं. 20 साल के खिलाड़ी ने आईपीएल में केवल एक अर्धशतक लगाया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर राजस्थान उनपर अपने चाचा की वजह से टीम ने =शामिल रहने का आरोप लगाया जा था है.

सोशल मीडिया पर फैन्स ने उड़ाया मजाक

फैन ने दावा किया कि रियान पराग के चाचा राजस्थान रॉयल्स मैनेजमेंट में हैं, जबकि एक अन्य यूजर ने इसे भारतीय बिजनेसमैन रंजीत बारठाकुर से जोड़ा, जो उनके सिलेक्शन में भूमिका निभा रहे थे. इसके अलावा मैच में खराब प्रदर्शन के चलते फैन्स ने पराग को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया है.

खुद अपनी तारीफ करने में माहिर

Riyan Parag

आईपीएल 2021 में रियान पराग (Riyan Parag) ने 11 मैचों में 11.62 की औसत से सिर्फ 93 रन बनाए थे. और इस साल भी वो कोई ख़ास प्रदर्शन नहीं कर रहे है तो खराब प्रदर्शन के बाद तो खिलाडी की प्रतिभा पर सवाल उठते है. बता दें कि रियान पराग खुद भी अपनी तारीफ में कसीदे पढ़ चुके हैं. उन्होंने अपने बयान में कहा था कि,

‘मैं अपनी बहुत ज्यादा तारीफ नहीं करना चाहता. लेकिन, मुझे लगता है कि मैं ना सिर्फ RR के लिए बल्कि आने वाले सालों में टीम इंडिया के लिए भी सर्वश्रेष्ठ फिनिशर बन सकता हूं. मैं ऑलराउंडर हूं ना केवल बल्लेबाज इसके अलावा फील्डिंग और गेंदबाजी भी मेरी अच्छी है.’ 

यह भी पढ़िए:

पोलार्ड ने की इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा, सोशल मीडिया पर भावुक हुए फैन्स

पंजाब को मिली करारी हार के बाद फैन्स का सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा

कुलदीप यादव ने किया अपना प्लयेर ऑफ़ दी मैच अवार्ड इस खिलाडी के साथ शेयर