“टीम में इतने सारे सीनियर खिलाड़ी है लेकिन….”दोहरा शतक लगाने के बाद’ मैन ऑफ द मैच’ बने Ishan Kishan, टीम के सीनियर खिलाड़ियों की खोली पोल ∼
Ishan Kishan: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने 227 रनों से बड़ी जीत हासिल की। इस पूरे मैच में टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी ईशान किशन (Ishan Kishan) लाइमलाइट में रहे। उन्होंने इस सीरीज के आखिरी मुकाबले में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जड़ दिया। ईशान ने इस मैच में 131 गेंदों का सामना करते हुए 210 रनों की लंबी पारी खेली।
उन्होंने इस पारी में अपने बल्ले से 24 चौके और 10 छक्के जड़े। बता दें कि इस मेजबान टीम के खिलाफ खेले गए इस मैच में ईशान रोहित शर्मा की जगह ओपनिंग के लिए उतारे गए थे। वहीं, उनके दोहरे शतक के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाजा गया। इसके बाद ईशान ने अपनी पारी पर प्रतिक्रियां दी है।
Ishan Kishan ने ‘मैन ऑफ द मैच’ चुने जाने के दी अपनी प्रतिक्रियां

दरअसल मेजबान टीम के खिलाफ शानदार पारी खेलने के बाद ईशान किशन बातचीत करते हुए कहा कि,
“मुझे लगता है कि यह बल्लेबाज़ी के लिए परफेक्ट विकेट था। मेरी लिए भी परिस्थिति परफेक्ट थी। गेंद को ठीक से देखना और प्रवाह के साथ चल रहा था। मुझे लगता है जब आपके टीम में इतने सारे सीनियर खिलाड़ी होते है जो आसान हो जाता है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जब आपको कुछ मिल जाता तो आप और ज़्यादा लाने की कोशिश करते हैं।”
युवा खिलाड़ी ने इस बारे में आगे बात करते हुए कहा कि,
“मुझे स्पोर्ट स्टाफ से बहुत मदद मिली। मैं सिर्फ गेंद और गेंदबाजों को चुन रहा था। चीज़ें मेरे हक में गई लेकिन विकेट को देखने के बाद मुझे पता था कि यह खेल अच्छा होने वाला है। मैं कमज़ोर गेंदों को भी मारने की कोशिश कर रहा था।”
वेस्टइंडीज़ बल्लेबाज़ क्रिसे के बाद ईशान के नाम दर्ज हुआ यह रिकॉर्ड

बता दें कि टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी ईशान किशन (Ishan Kishan) ने यह शतक महज 126 गेंदों में पूरा किया, जो अब तक का सबसे तेज़ है। इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज़ के दिग्गज बल्लेबाज़ क्रिसे के नाम था। उन्होंने 138 गेंदों में दोहरा शतक जड़ा था। हालांकि अब यह रिकॉर्ड भारत के ओपनर ईशान के नाम हो दर्ज हो गया है। बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा के चोटिल होने की वजह से ईशान को टीम में शामिल किया गया है। वहीं, इस सुनहरे मौके का फायदा उठाते हुए उन्होंने भी बंग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगा दिया।
यह भी पढ़िये :