Mayank Yadav: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में मंगलवार को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जाइंट्स (RCB vs LSG) के बीच मुकाबला खेला गया, जिसे लखनऊ ने 28 रन से अपने नाम किया। इस मैच की सबसे बड़ी हाईलाइट युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव रहे, जिन्होंने अपनी तेज रफ़्तार गेंदबाजी से आरसीबी के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। हालांकि, अब मयंक ने खुलासा किया है कि इस तेज रफ़्तार गेंदबाजी के लिए उन्हें टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज और आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) से खास सलाह मिली।
ईशांत शर्मा ने दी Mayank Yadav को सलाह
मंगलवार को आरसीबी के खिलाफ मैच खत्म होने के बाद मयंक यादव (Mayank Yadav) ने खुलासा किया कि दिल्ली के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने के दिनों में ईशांत शर्मा और नवदीप सैनी ने उन्हें सलाह देते हुए कहा था कि अपने गेंदबाजी में विविधिता लाने के लिए कभी भी अपनों रफ़्तार से समझौता मत करना। मयंक ने जियो सिनेमा के साथ बातचीत करते हुए कहा,
“दिल्ली में खेलने के दौरान ईशान भाई और सैनी भाई ने मुझसे कहा था कि अगर मैं अपनी गेंदबाजी में कुछ नया जोड़ना चाहूं, तब भी इसी गति से गेंदबाजी करूं। मैं भी यही चाहता हूं कि अगर मैं अपनी गेंदबाजी में नया कौशल जोड़ूँ, तो फिर भी अपनी गति को बरकरार रख सकूं। मुझे ऐसा कौशल नहीं चाहिए, जिसमें अपनी गति से समझौता करना पड़े।”
यह भी पढ़ें : RCB vs LSG: डी कॉक और मयंक यादव के तूफ़ान में उड़ी पूरी आरसीबी, लखनऊ ने 28 रन से जीता मुकाबला
‘रफ़्तार नहीं विकेट पर होता है ध्यान’
मयंक यादव ने बताया कि मैच के दौरान उनका ध्यान रफ्तार पर नहीं विकेट लेने पर होता है, जिससे वे अपनी टीम की जीत में योगदान दे सकें। उन्होंने कहा, “मेरा ध्यान गति पर उतना नहीं होता है, जितना विकेट लेने और विकेट लेकर टीम के लिए योगदान देने पर रहता है। हालांकि, गेंदबाजी करते समय मेरे दिमाग में यह बात हमेशा रहती है कि जब भी मैं गेंद फेंकू, तो उसकी गति अच्छी होनी चाहिए।”
मयंक ने आगे बताया, “मैच के बाद मैं हमेशा लोगों से पूछता हूं कि आज मैच में सबसे तेज गेंद की स्पीड कितनी थी, लेकिन मैच के दौरान मैं सिर्फ अपनी गेंदबाजी पर फोकस करता हूं।”
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं Mayank Yadav
21 साल मयंक यादव (Mayank Yadav) इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने आईपीएल 2024 में खेले 2 मुकाबलों में 6 विकेट हासिल किए हैं। पंजाब के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 4 ओवर में 27 रन खर्च करते हुए 3 विकेट हासिल किए, जबकि बेंगलुरु के विरुद्ध उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवरों में केवल 14 रन खर्च करते हुए 3 विकेट झटक लिए। इन दोनों मुकाबलों में मयंक ने प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड भी जीता। वहीं, मंगलवार को आरसीबी के खिलाफ मयंक यादव (Mayank Yadav) ने आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंदबाज 156.7 किलोमीटर प्रति की रफ़्तार से गेंद डाली।
यह भी पढ़ें : हार की हैट्रिक लगा चुकी मुंबई इंडियंस को मिली खुशखबरी, इस खूंखार खिलाड़ी की होगी एंट्री, दुश्मनों का करेगा खात्मा