खिलाड़ी
"

Jasprit Bumrah: इंग्लैंड और इंडिया के बीच का दोपहर तीन बजे से इंग्लैंड की धरती पर एक मात्र टेस्ट मैच खेले जाना है. यह एक निर्णायक टेस्ट है जो पिछले साल पांच मैचों की सीरीज में कोरोना की वजह से स्थगित किया गया था. वार्मअप मैच के दौरान रोहित शर्मा के कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से आगामी टेस्ट मैच के लिए टीम की कमान जसप्रीत बुमराह के हाथों में सौपीं गयी है. बुमराह टीम इंडिया की टेस्ट फॉर्मेट में पहली बार कप्तानी करेंगे.

कप्तानी पर दिया ये भावुक बयान

दरअसल रोहित शर्मा के कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से बुमराह (Jasprit Bumrah) को इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए कप्तानी सौपीं गयी है. रोहित की मैच डे से पहले टेस्ट रिपोर्ट में भी वो कोरोना पॉजिटिव पाए गये है. कप्तान बनाये जाने की आधिकारिक घोषणा के बाद जसप्रीत बुमराह ने प्रेस कांफ्रेस में एक इमोशनल स्टेटमेंट दिया है जिसको BCCI ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट भी दिया है.

Jasprit Bumrah

बुमराह ने टेस्ट कप्तानी को अपने करियर का सबसे बड़ा पल बताते हुए कहा,

“बहुत बड़ी उपलब्धि है. बहुत बड़ा ऑनर है. मेरे लिए टेस्ट मैच खेलना एक ड्रीम था और ऐसा मौका (कप्तानी) मिलना बहुत बड़ी अचीवमेंट है. ये मेरे करियर का सबसे खास पल है. मैं इसके लिए बहुत ज्यादा खुश हूं कि मुझे इस तरह की जिम्मेदारी सौंपी गई.”

कप्तानी मिलते ही सबसे पहले की धोनी से बात

&Quot;ये मेरे करियर का सबसे खास पल है, टीम की मदद करने पर सारा फोकस&Quot; कप्तान बनने के बाद बुमराह ने दिया ये बड़ा बयान

कप्तान बनते ही बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इंडियन टीम के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से भी बात की. उन्होंने कहा, “मैंने एमएस धोनी से बात की है, और उन्होंने मुझसे कहा कि उन्होंने सीधे भारत की कप्तानी की, उन्होंने उससे पहले कहीं और कप्तानी नहीं की थी और वह सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. मैं सिर्फ इस बात पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं कि टीम की मदद कैसे करूं, न कि मैंने पहले क्या किया है.” उन्होंने कहा, “सबका तरीका एक जैसा नहीं होता है. मैंने बहुत सारे सीनियर खिलाड़ियों की कप्तानी में खेला है, इस दौरान हमेशा सीखने की कोशिश की है.”

Jasprit Bumrah का टेस्ट करियर

Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इंडियन टीम के ही नहीं इस समय दुनिया के सबसे बेहतरीन डेथ बॉलर कहे जा सकते है. उन्होंनेअपने युवा करियर में ही काफी बेहतरीन प्रदर्शन के चलते कई रिकॉर्ड अपने नाम किये है. अगर बुमराह के टेस्ट करियर की बात करे तो उन्होंने सिर्फ 29 टेस्ट मैच खेले है जिसमें 29 टेस्ट की 56 पारियों में उन्होंने 123 विकेट अपने नाम किये है.

बुमराह इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले खिलाडी है. टेस्ट के अलावा उन्होंने इंडियन के लिए 70 वनडे मैचों में 113 विकेट अपने नाम किये है जबकि 57 टी20 मैचों में 67 विकेट अपने नाम दर्ज है. साथ ही बुमराह की इकॉनमी भी मैच के दौरान काफी संतुलित रहती है और वो इंडिया के योर्कर किंग भी कहे जाते है.

और पढ़िए:

ताजा आईसीसी रैंकिंग में बाबर आज़म ने छिना रन मशीन कोहली से उनका ये बड़ा रिकॉर्ड

क्रिकेट जगत के वो पांच खिलाडी जो प्यार में ख़ा चुके है धोखा, लिस्ट में दो भारतीय खिलाडी भी शामिल

हार्दिक पंड्या ने बताया जीत का राज, आखिरी ओवर में क्यों लगाया उन्होंने उमरान मलिक पर दाँव

"