Kane Williamson: न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच बे ओवल, माउंट माउंगानुई में खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड ने अच्छी पकड़ बना ली है. न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने पहली पारी में बेहद शानदार पारी खेली है. लेकिन अब उनकी एक हरकत सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. उनकी हरकतें देखकर फैंस हैरान हैं. इस वीडियो पर फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Kane Williamson ने की भद्दी हरकत
इस मैच में केन विलियमसन (Kane Williamson) ने बेहद शानदार पारी खेली है. मैच की दोनों पारियों में उनके बल्ले से शतक निकले. उन्होंने पहली पारी में 118 और दूसरी पारी में 109 रन बनाए. लेकिन अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, मैच के तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले विलियमसन स्ट्रेचिंग कर रहे थे. इस दौरान गेंद उनकी तरफ आकर लगी. इसके बाद उन्होंने मिडिल फिंगर दिखाई. जिसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होने लगा.
पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की पकड़ मजबूत
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने 528 रनों की बढ़त ले ली है. पहली पारी में केन विलियमसन (Kane Williamson) और रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) ने काफी अच्छी पारियां खेलीं. विलियमसन ने शतक लगाया तो रचिन ने दोहरा शतक जड़ा. दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम पहली पारी में 162 रन पर ऑलआउट हो गई. दक्षिण अफ्रीका के लिए कीगन पीटरसन ने सर्वाधिक 45 रन बनाए. इस मैच में दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान नील ब्रांड ने बहुत अच्छी गेंदबाज़ी की है. उन्होंने अब तक पहली पारी में छह और दूसरी पारी में दो विकेट लिए हैं.
यह भी पढ़ें: 6 साल बाद भुवनेश्वर कुमार से हुई चयनकर्ताओं को हमदर्दी, अंतिम 3 टेस्ट में मौका, बुमराह को करेंगे रिप्लेस