कंगना रनौत

दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में बजरंग दल के सदस्य रिंकू शर्मा की बर्थडे पार्टी में हुई लड़ाई को लेकर चाकू मार कर हत्या कर दी गई थी. दिल्ली क्राइम ब्रांच इस पुरे मामले की जांच कर रही है.

कंगना रनौत ने ट्वीट कर दिल्ली के मुख्यमंत्री पर कसा तंज

कंगना रनौत

कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘डिअर  केजरीवाल जी, मुझे आशा  है कि आप रिंकू शर्मा के परिवार से भी मिलेंगे और उन्हें सपोर्ट देंगे। आप एक राजनेता हैं उम्मीद है कि आप दिल्ली के अच्छे स्टेट्समैन भी बनेंगे।’

कंगना का ये ट्वीट अरविंद केजरीवाल पर तंज मारा है। कंगना ने केजरीवाल का 2015 का ट्वीट साझा किया जिसमें उन्होंने दादरी में मॉब लिंचिंग में मारे गए अखलाक के घर जाने की बता को कहा था.

कंगना रनौत का ट्वीट

रिंकू शर्मा

रिंकू शर्मा वाले केस में  कंगना ने ट्वीट कर लिखा रिंकू शर्मा के पिता के दर्द को महसूस करे और अपने बच्चे और परिवार के बारे सोचे किसी दिन कोई और हिन्दू को जय श्री राम कहने पर मार दिया जा सकता है

सांप्रदायिक रूप

कई लोग इसे सांप्रदायिक देने की पूरी कोशिश में लगे हुए है परिवार का आरोप है की रिंकू को राम मंदिर के चंदे के लिए मारा गया है इसलिए लोगो को इसको बड़ा मुद्दा बनाने के मौका मिल गया है फ़िलहाल पुलिस ने इसको सांप्रदायिक मानने से ख़ारिज कर दिया है. कई लोगो ने कंगना को ट्रोल किया  है बोला आप चुप रहे केजरीवाल अच्छा काम कर रहे है और इसमें भी करेंगे हमेशा की तरह

बजरंग दल का बयान

बजरंग दल

बजरंग दल ने कहा है आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जाये और साथ ही बजरंग दल ने परिवार को 5लाख रूपये मदद देने का ऐलान किया है, रिंकू शर्मा बजरंज दल का सदस्य था राम मंदिर का चंदा करने वाली टीम का हिस्सा भी था.

"